By Dheeraj Pal
PUBLISHED April 04, 2025

LIVE HINDUSTAN
Trending

IIT बॉम्बे से पढ़ाई, पहले ही प्रयास में UPSC टॉप

देश में कई ऐसे अफसर हैं, जिन्होंने यूपीएससी के लिए लाखों और करोड़ों की नौकरी छोड़ी हैं।

नौकरी

इनमें से एक नाम आईएएस कनिष्क कटारिया का है, जो काफी चर्चित भी हैं। 

कनिष्क कटारिया

कनिष्क ने साल 2018 में हुई यूपीएससी परीक्षा में पहली रैंक हासिल कर ऑल इंडिया में टॉप किया था।

टॉप

आईएएस कनिष्क कटारिया के परिवार में कई सिविल सर्वेंट हैं। उनके पापा आईएएस अफसर हैं।

सिविल सर्वेंट

कनिष्क कटारिया ने अपनी शुरुआती पढ़ाई कोटा के सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की थी।

पढ़ाई

2010 में 12वीं करने के बाद कनिष्क ने IIT JEE की परीक्षा दी और उन्हें 44वीं रैंक हासिल मिली। 

IIT JEE

कनिष्क कटारिया ने आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है।

बीटेक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कनिष्क ने जापान की एक कंपनी में नौकरी की, जहां उनका पैकेज तब करोड़ों में था।

पैकेज

उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में टॉप किया था। इस श्रेय परिवार के साथ-साथ वो अपनी गर्लफ्रेंड सोनल को भी देते हैं।

श्रेय

इंजीनियरिंग की पढ़ाई, फिर बिना कोचिंग UPSC क्रैक कर बनीं IAS!

Click Here