By Dheeraj Pal
PUBLISHED March 30, 2025

LIVE HINDUSTAN
Faith

2 साल की जमकर मेहनत, पहले ही प्रयास में UPSC किया क्रैक

यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल करना कोई आसान काम नहीं है। 

आसान काम नहीं

यह भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। इसे पास करने के लिए बहुत मेहनत, लगन और कभी हार न मानने वाले जज्बे की जरुरत होती है। 

कठिन परीक्षा

लाखों छात्र UPSC सिविल सेवा परीक्षा देते हैं लेकिन इंटरव्यू की आखिरी लिस्ट में चुनिंदा छात्र ही जगह बना पाते हैं।

चुनिंदा छात्र

आज हम आपको एक ऐसी ही आईएएस अफसर से मिलवाएंगे, जिनकी कहानी प्रेरणादायक हैं। 

प्रेरणादायक

 इनका नाम डोनुरु अनन्या रेड्डी है, जो तेलंगाना के महबूबनगर की रहने वाली हैं।

डोनुरु अनन्या रेड्डी

Pics: Social media

 उन्होंने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2023 में पूरे भारत में तीसरा स्थान हासिल किया है।

तीसरा स्थान

अनन्या ने दिल्ली के मिरांडा हाउस से ग्रेजुएशन करके भूगोल में बैचलर डिग्री ली है। अर्थशास्त्र उनका माइनर विषय था।

ग्रेजुएशन

Pics: Social media

UPSC की तैयारी करने के लिए अनन्या दिल्ली में किराए के मकान में रहने लगीं। उन्होंने मानव विज्ञान को अपना ऑप्शनल विषय चुना। 

विकल्प

इसके लिए उन्होंने कोचिंग भी ली। बाकी विषयों की तैयारी उन्होंने खुद से की। वह हर दिन करीब 12 से ज्यादा घंटे पढ़ाई करती रहीं।

12 घंटे की पढ़ाई

Pics: Social media

साल 2023 के परिणाम में उन्होंने लिखिति मेन्स परीक्षा में उन्होंने कुल 875 अंक और इंटरव्यू में 190 नंबर यानी कुल 1065 अंक हासिल किए थे।

अंक

Pics: Social media

किस स्ट्रीम के छात्र नहीं बन सकते पायलट?

Click Here