By Deepali Srivastava
PUBLISHED July 01, 2022

LIVE HINDUSTAN
Beauty

गर्मियों में बालों में शाइन लाने के लिए लगाएं हेयर मास्क

समर सीजन में बालों का ड्राई होना आम बात है। गर्मियों में स्कैल्प में पसीना आता है और बालों में रूखापन भी होने लगता है। ड्राई हेयर अक्सर पूरी तरह से अपनी चमक खो देते हैं।

गर्मियों में ड्राई हो रहे बाल

बालों में शाइन लाने के लिए आप कई तरह के शैंपू और कंडीशनर का यूज कर चुकी होंगी। लेकिन क्या आपने कभी होममेड हेयर मास्क का यूज किया है। 

कैसे लाएं बालों में शाइन

बालों का रूखापन दूर करने के लिए आप कुछ होममेड मास्क लगा सकती हैं। तो चलिए कुछ खास टिप्स आपको बताते हैं। 

ट्राई करें होममेड टिप्स

दही बालों में शाइन लाने का काम करता है और ककड़ी बालों को पोषण देता है। दही में नींबू का रस और ककड़ी को मैश करके मिला लें। 15 मिनट लगाकर छोड़ दें।

कुकुंबर-दही हेयर मास्क

एवोकाडो को अंडे के साथ अच्छे से मैश कर लें। इस हेयर मास्क को गीले बालों में लगा लें और 20 मिनट बाद हेयर वॉश कर लें। एवोकाडो से डैमेज बाल रिपेयर हो जाते हैं।

एवोकाडो-एग हेयर मास्क

बटर में भारी मात्रा में विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं, जो बालों में शाइन लाने का काम करेंगे। बालों में बटर लगाकर उन्हें आधे घंटे के लिए छोड़ दें। इससे बाल सॉफ्ट हो जाएंगे।

बटर हेयर मास्क

मेहंदी लगाने से बालों में सॉफ्टनेस आती है, ये आपने सुना होगा। लेकिन मेहंदी बालों में चमक लाने का काम भी करती हैं। मेहंदी पाउडर में नींबू का रस मिलाकर लगाएं।

मेहंदी-लेमन हेयर मास्क

Pexels: Cottonbro

केले को अच्छे से मैश कर लें और इसमें शहद मिलाएं। इस हेयर पैक को बालों में 10-15 मिनट लगा रहने दें। इससे बालों को पोषण मिलेगा और रूखापन दूर होगा।

बनाना-हनी हेयर मास्क

बालों से रूखापन दूर करने के लिए आप दूध भी लगा सकती हैं। दूध बालों को रिन्स करता है और उन्हें सॉफ्ट बनाता है। दूध को बालों में सीधा लगा लें और फिर पानी से धो लें।

मिल्क हेयर मास्क

स्ट्रॉबेरी हेल्थ के लिए जितनी अच्छी होती है, उतना ही बालों के लिए भी अच्छा होता है। स्ट्रॉबेरी को मैश कर लें और इसमें मेयोनीज मिला लें। इस मास्क को बालों में लगाएं और फिर धो लें। 

स्ट्रॉबेरी हेयर मास्क

livehindustan.com/web-stories/beauty/
इस तरह की और वेब स्टोरीज के लिए क्लिक करें
livehindustan.com/web-stories/