By Shubhangi Gupta
PUBLISHED March 25, 2025

LIVE HINDUSTAN
Travel

भारत में गैंडे (Rhino) देखने के लिए बेस्ट जगहें

गैंडा, जिसे भारतीय एकसींगा भी कहा जाता है, भारत के वन्यजीवन का अनूठा हिस्सा है।

गैंडा

काजीरंगा नेशनल पार्क, असम: यहां विश्व के दो-तिहाई एकसींगा गैंडे पाए जाते हैं।

1

मानस वन्यजीव अभयारण्य, असम: यह यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है और गैंडों का घर है।

2

पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य, असम: यहां गैंडों की घनत्व सबसे अधिक है।

3

जलदापारा नेशनल पार्क, पश्चिम बंगाल: यहां भी गैंडों की अच्छी संख्या में देखा जा सकता है।

4

गोरुमारा नेशनल पार्क, पश्चिम बंगाल: यह पार्क छोटा है पर गैंडों के लिए प्रसिद्ध है।

5

गैंडों के दर्शन के लिए सर्वोत्तम समय: नवंबर से अप्रैल के महीने।

सही समय

गैंडों के संरक्षण के लिए इन स्थलों पर विशेष प्रयास किए जाते हैं। इन पार्कों की यात्रा करते समय वन्यजीवन संरक्षण के नियमों का पालन करें।

ट्रैवल टिप

दिल्ली के 7 प्रसिद्ध मां दुर्गा के मंदिर

Click Here