LIVE HINDUSTAN
Sports जो रूट से कितना पीछे हैं कोहली, स्मिथ और विलियमसन
इग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट पिछले कुछ सालों से अच्छे फॉर्म में हैं।
जो रूट
Pic Credit: Social Media उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़ते हुए अपनी 36वीं टेस्ट सेंचुरी पूरी की है।
36वां टेस्ट शतक
Pic Credit: Social Media 36 टेस्ट शतकों के साथ जो रूट सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले एक्टिव खिलाड़ी बन गए हैं।
सर्वाधिक शतक लगाने वाले टेस्ट प्लेयर
Pic Credit: Social Media जो रूट के अलावा एक्टिव खिलाड़ियों में जिन बल्लेबाजों ने सर्वाधिक टेस्ट शतक जड़े हैं, उनमें विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन का नाम है।
विराट, स्मिथ और केन
Pic Credit: Social Media ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि ये तीनों बल्लेबाज शतकों के मामले में जो रूट से कितना पीछे हैं।
कितना पीछे
Pic Credit: Social Media सबसे पहले बात करते हैं स्टीव स्मिथ की। ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने टेस्ट में अब तक 32 शतक जड़े हैं। स्मिथ जो रूट से 4 शतक पीछे हैं।
स्मिथ के हैं 32 शतक
Pic Credit: Social Media न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने भी टेस्ट में अब तक 32 शतक ही जड़े हैं। इस तरह वे भी जो रूट से टेस्ट शतकों के मामले में 4 शतक पीछे हैं।
4 शतक पीछे हैं विलियमसन
Pic Credit: Social Media फैब फोर में शुमार भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मौजूदा समय में बहुत अच्छी फॉर्म से नहीं गुजर रहे हैं।
विराट कोहली हैं बहुत पीछे
Pic Credit: Social Media विराट कोहली ने अब तक टेस्ट में 30 शतक जड़े हैं। इस तरह विराट ना सिर्फ जो रूट से 6 शतक पीछे हैं, बल्कि वे स्मिथ और विलियमसन से भी 2-2 शतक पीछे हैं।
रूट, स्मिथ और विलियमसन तीनों से पीछे
Pic Credit: Social Media कोहली, जडेजा, अश्विन, रोहित, जानिए कौन कितना पढ़ा- लिखा है?
Click Here