LIVE HINDUSTAN
Beauty टॉप 9 कोरियन ब्यूटी ट्रेंड्स
कोरियन ब्यूटीज जैसी स्किन पाने के लिए आप उनके कुछ खास ब्यूटी ट्रेंड्स को अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल कर सकती हैं।
कोरियन स्किन
कोरियन ब्यूटीज अपनी स्किन को रेडिएंट बनाने के लिए दिन में दो बार फेस क्लींजिंग करती है, इससे त्वचा में मौजूद कई तरह की गंदगी साफ हो जाती है।
क्लींजिंग रूटीन
त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए कोरियन गर्ल्स अपने स्किन पर टोनर का इस्तेमाल करती हैं।
टोनिंग
कोरियन गर्ल्स चेहरे को साफ करने के लिए टॉवल के इस्तेमाल से परहेज करती हैं।
खास बात
कोरियन प्रॉडक्ट बहुत लाइट होते हैं ये स्किन में अच्छे से अब्जॉर्ब हो जाते हैं और उसे रिपयेर करते हैं और ग्लोइंग बनाते हैं।
कोरियन प्रोडक्ट
शीट मास्क साउथ कोरिया में ईजाद किया गया प्रॉडक्ट है। इसमें सीरम और न्यूट्रिएंट मौजूद होते हैं जो त्वचा को हाइड्रेट करते हैं और ग्लोइंग बनाते हैं।
शीट मास्क
कोरियन चेहरे पर कई तरह की मसाज करते हैं जिससे उनकी त्वचा जवां और रेडिएंट नजर आती है।
फेशियल मसाज
कोरियन ब्यूटीज हफ्ते में एक बार डेड स्किन को साफ करने के लिए स्क्रब का इस्तेमाल जरूर करती हैं।
स्क्रब
कोरियन त्वचा पर मॉइश्चाइजर या क्रीम का इस्तेमाल करते हैं ताकि त्वचा में हर वक्त नमी बनी रहे।
मॉइश्चाइजर
चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के लिए DIY स्क्रब
Click Here