सितंबर में करें भारत के इन जगहों की सैर

By Ravi Singh
PUBLISHED July 24, 2021

LIVE HINDUSTAN
Travel

श्रीनगर, कश्मीर

Instagram: davood_hussain

झेलम नदी के किनारे स्थित खूबसूरत झीलों, ऐतिहासिक, धार्मिक और पुरातात्विक महत्‍व रखने वाले श्रीनगर की खूबसूरती सितंबर महीने में और भी बढ़ जाती है।

अमृतसर, पंजाब

Unsplash: Prerna Sharma

अमृतसर पंजाब का सबसे महत्वपूर्ण और पवित्र शहर माना जाता है। ताजमहल के बाद सबसे ज्यादा पर्यटक अमृतसर के स्वर्ण मंदिर को ही देखने आते हैं।

शिमला, हिमाचल प्रदेश

Instagram: komalrainaclicks

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। सितंबर में शिमला के पहाड़ों की खूबसूरती को देखना एक सुखद अहसास होता है।

लाचेन, सिक्किम

Instagram: lachensikkim_

लाचेन उत्तरी सिक्किम जिले में एक छोटा सा शांत कस्बा है। प्राकृतिक सुन्दरता और वन्यजीव जन्तु की विविधता के कारण लाचेन पर्यटकों के बीच काफी फेमस है।

नैनीताल, उत्तराखंड

Unsplash: Abhishu Shakya

झीलों का शहर नैनीताल उत्तराखंड का प्रसिद्ध पर्यटन स्‍थल है। इसे भारत का लेक डिस्ट्रिक्ट कहा जाता है क्योंकि यह पूरी जगह झीलों से घिरी हुई है।

शिलांग, मेघालय

Instagram: created_by_light

शिलांग छुट्टियां बिताने के लिए बहुत अच्छी जगह है। शिलांग के मनोरम दृश्‍य, बादल और लंबे पाइन के पेड़, पर्वत और घाटियां इसे बेहतरीन पर्यटन स्थल बनाते हैं।

मसूरी, उत्तराखंड

Instagram: _incredible.uttrakhand_

उत्तराखंड में स्थित मसूरी एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है। 'पहाड़ों की रानी' के नाम से फेमस मसूरी पर्यटन और व्यावसायिक गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध है।

कोच्चि, केरल

Instagram: farhaan.ft

कोच्चि केरल के सबसे महत्वपूर्ण शहरों में से एक है। 600 साल पुराने शहर कोच्चि में घूमने के लिए हर साल काफी अधिक संख्या में पर्यटक आते हैं।

कुन्नूर, तमिलनाडु

Instagram: crayyzy_shutterbug

तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में स्थित कुन्नूर एक फेमस हिल स्टेशन है। यहां की हरियाली और मनमोहक दृश्य सैलानियों को बरबस ही खींच लाते हैं।

खंडाला, महाराष्ट्र

Instagram: bhuppigraphy

महाराष्ट्र में पश्चिमी घाट में स्थित खंडाला एक शानदार पर्वतीय स्थल है। यहां घूमने के लिए और समय बिताने के लिए कई पिकनिक स्पॉट और खूबसूरत लोकेशंस हैं।

इस तरह की और वेब स्टोरीज के लिए क्लिक करें
livehindustan.com/Travel