By Deepali Srivastava
PUBLISHED March 24, 2025

LIVE HINDUSTAN
Entertainment

इन 10 हसीनाओं ने हॉलीवुड फिल्म में किया काम

एक्ट्रेस शबाना आजमी ने की हॉलीवुड फिल्मों में काम किया, जिसमें सिटी ऑफ जॉय, कस्टडी शामिल थी। 

शबाना आजमी

Instagram: shabanaazmi

डिंपल कपाड़िया ने बॉलीवुड में कई अच्छी फिल्मों में काम किया। इसके बाद उन्होंने हॉलीवुड फिल्म टेनेट में एक्टिंग की।

डिंपल कपाड़िया

Instgram: dimplekapadia

एक्ट्रेस तब्बू आज भी हिंदी फिल्मों में काम कर रही हैं। एक्ट्रेस ने हॉलीवुड की हिट फिल्म लाइफ ऑफ पाई और द नेमसेक में काम किया।

तब्बू

Instgram: tabu

ऐश्वर्या राय ने हॉलीवुड में प्रवोक्ड, पिंक पैंथर 2, द लास्ट लीजन जैसी फिल्मों में काम किया। ऐश विदेश में भी काफी फेमस हैं।

ऐश्वर्या राय

Instagram: aishwaryaraibachchan

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ग्लोबल स्टार कही जाती हैं। उन्होंने बेवॉच, सिटाडेल, द मैट्रिक्स जैसी फिल्मों में अपना हुनर दिखाया।

प्रियंका चोपड़ा

Instgram: priyankachopra

दिशा पाटनी चाइनीज फिल्म कुंग फू योगा में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह फिर किसी हॉलीवुड फिल्म में दिखेंगी।

दिशा पाटनी

Instgram: dishapatani

फ्रीडा पिंटो ने कई हॉलीवुड फिल्मों में काम किया। उन्होंने इर्मोटल्स, मिस्टर मैल्कम्स लिस्ट जैसी तमाम फिल्मों में काम किया।

फ्रीडा पिंटो

instagram: freidapinto

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हॉलीवुड की एक्शन फिल्म XXX में काम किया था, जिसमें उनके साथ विन डिजेल भी लीड में थे।

दीपिका पादुकोण

instagram: deepikapadukone

एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने हॉलीवुड फिल्म पॉलिटिक्स ऑफ लव में काम किया था। उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में भी अच्छा काम किया है।

मल्लिका शेरावत

Instahram: mallikasherawat

एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी हॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। उन्होंने हर्ट ऑफ स्टोन में गैल गैडोट के साथ काम किया था।

आलिया भट्ट

instagram: aliabhatt

ये हैं कंगना रनौत की 10 सबसे ज्यादा IMDb रेटिंग वाली फिल्में, 'तनु वेड्स मनु' नहीं ये मूवी हैं नंबर 1

Click Here