By Deepali Srivastava
PUBLISHED September 04, 2024

LIVE HINDUSTAN
Fashion

साड़ी के साथ एसेसरीज स्टाइलिंग टिप्स

कहा जाता है अच्छी साड़ी पहनना भी एक कला है, जो हर किसी को नहीं आती। साड़ी पहनने के भी कई अलग ढंग हैं।

साड़ी लुक

Instagram: imseeratkapoor

आपको परफेक्ट साड़ी पहनना आता है, तो उसके साथ एसेसरीज स्टाइल करना हम आपको बताने जा रहे हैं।

स्टाइलिंग टिप्स

Instagram: imseeratkapoor

डीप नेक ब्लाउज साड़ी पर पहन रही हैं तो हैवी नेकलेस पहनें। इससे आपका लुक एलिगेंट दिखेगा।

हैवी नेक सेट

Instagram: imseeratkapoor

आप प्री-ड्रेप्ड या फैंसी साड़ी स्टाइल कर रही हैं तो हाथों में क्लच लें। हैवी ईयरिंग्स कैरी करें। हेयरस्टाइल बनाएं और नेकलेस न पहनें।

स्टाइलिश लुक

Instagram: imseeratkapoor

अगर साड़ी वर्क वाली है तो ज्यादा एसेसरीज कैरी करने की जरूरत नहीं है। सिर्फ हैवी ईयरिंग्स और हाथों में ब्रेसलेट, रिंग्स कैरी करें।

ईयरिंग्स और रिंग

Instagram: imseeratkapoor

साड़ी पर बैकलेस ब्लाउज पहन रही हैं, तो हेयर बन बनाएं। इससे आपका बैक लुक पूरा दिखेगा और हेयर लुक भी सुंदर लगेगा।

हेयर स्टाइल

Instagram: imseeratkapoor

सोबर साड़ी लुक के लिए गले में चोकर पहनें और हेयरस्टाइल में पोनीटेल बना लें। साड़ी का पल्ला प्लेट्स में बनाएं।

सोबर लुक

Instagram: imseeratkapoor

साड़ी की ड्रेपिंग स्टाइल परफेक्ट रखें। आपकी प्लेट्स अच्छे से बनी होनी चाहिए, इससे साड़ी लुक अच्छा दिखेगा।

ड्रेपिंग स्टाइल

Instagram: imseeratkapoor

आजकल साड़ी के लिए ब्लाउज के कई डिजाइन आ चुके हैं। आप साड़ी पर क्लासी ब्लाउज लुक लें। एक्ट्रेस ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना है।

स्टाइलिश ब्लाउज

Instagram: imseeratkapoor

एक्ट्रेस ने ब्लैक साड़ी पर हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी किया है और कर्ली हेयर लुक लिया है। इस तरह का बोल्ड साड़ी लुक भी ट्राई कर सकती हैं।

बोल्ड साड़ी लुक

Instagram: imseeratkapoor

ऑफ शोल्डर ब्लाउज के 8 लेटेस्ट डिजाइन

Click Here