By Deepali Srivastava
PUBLISHED March 30, 2025

LIVE HINDUSTAN
Lifestyle

मिया-बीवी की ये आदतें शादी को बनाती हैं सफल

आजकल शादी के रिश्ते पल भर में टूट जाते हैं। लोग शादी में एडजस्ट और कॉम्प्रोमाइज करना नहीं चाहते। ऐसे में तलाक हो जाते हैं।

शादी का रिश्ता

शादी पति-पत्नी दोनों की जिम्मेदारी वाला रिश्ता होता है। इसमें दोनों लोगों को बराबर से भाग लेना पड़ता है और एक दूसरे को समझना पड़ता है।

जिम्मेदारी

पति-पत्नी की कुछ आदतें भी किसी भी शादी को सफल बना सकती हैं। वरना शादी टूटते देर नहीं लगती। चलिए इनके बारे में बताते हैं।

आदतें

पति-पत्नी के बीच हेल्दी डिस्कशन होना काफी जरूरी है। किसी भी काम को करने से पहले या फिर बड़ा प्लान करने से पहले पति-पत्नी डिस्कस जरूर करें।

डिस्कशन

पति-पत्नी को हमेशा कोशिश करनी चाहिए कि उनका पार्टनर खुश रहें। शादी के रिश्ते में खुश रहना काफी जरूरी है।

खुशी मैटर

शादी के रिश्ते में दोनों पार्टनर एक जैसी सोच के नहीं हो सकते। ऐसे में जरूरी है कि पार्टनर एक दूसरे की सोच को समझें और फिर चीजें करें।

समझदारी

कुछ शादियां इसलिए भी टूट जाती हैं क्योंकि पति उनका साथ नहीं देते। ससुराल में पत्नी पति का सपोर्ट ही चाहती है। ऐसे में पत्नी का साथ निभाएं।

पत्नी का सपोर्ट

छोटी हेल्प

अगर पति-पत्नी दोनों वर्किंग हैं, तो आपको एक दूसरे की मदद हर काम में करनी चाहिए। फिर चाहे वो काम घर के हो या बाहर के।

रिश्ते में नयापन लाने के लिए आप कुछ छोटी-छोटी चीजें कर सकते हैं। जैसे कभी पत्नी को कुछ गिफ्ट दें या फिर घुमाने ले जाएं। ये चीजें पत्नी भी करें।

नई चीजें

पति के लिए पत्नी और वाइफ के लिए हस्बैंड पहली प्राथमिकता हमेशा होना चाहिए। क्योंकि यही रिश्ता आपको जीवन भर चलाना है।

प्राथमिकता

घर पर लैवेंडर उगाने के सरल उपाय

Click Here