By Deepali Srivastava
PUBLISHED October 01, 2024

LIVE HINDUSTAN
Health

गले में कैंसर होने के 7 मुख्य लक्षण

आजकल शरीर में कभी भी कैंसर जैसी बड़ी बीमारी बन जाती है और पता भी नहीं चलता। लेकिन इसके कुछ लक्षण हैं, जिनसे इसका पता लगाया जा सकता है।

कैंसर

इन दिनों हर दूसरे व्यक्ति को गले का कैंसर हो जाता है। इसके लक्षण भी ऐसे हैं, जिन्हें लोग सर्दी-खांसी समझकर इग्नोर कर देते हैं।

गले का कैंसर

गले का कैंसर किसी को भी हो सकता है, लेकिन जरूरी है समय रहते इसके लक्षण समझना। चलिए गले के कैंसर के खास 7 लक्षण आपको बताते हैं।

क्या है लक्षण

सबसे पहला लक्षण है गले में खराश बने रहना। अगर आपका खांसी नहीं लेकिन खराश है, तो ये कैंसर का संकेत हो सकता है।

खराश

गले का कैंसर होने पर खाना निगलने में परेशानी होने लगती है। खाना अटकने लगता है।

खाना अटकना

गले के कैंसर में गले में गांठ होने जैसा महसूस होता है। अगर आपको किसी तरह गांठ है, तो डॉक्टर से संपर्क करें।

गले में गांठ

गले का कैंसर होने पर आवाज में बदलाव आने लगता है। आवाज कभी बैठने लगती है या फिर गला बैठा हुआ लगने लगता है।

आवाज में बदलाव

गले के कैंसर में सबसे पहले शरीर का वजन कम होने लगता है। इसमें भूख नहीं लगती और खाना अटकने से लोग खाना नहीं खा पाते।

वजन कम होना

गले के कैंसर में कई बार खांसते हुए खून आ जाता है। इसमें गले में घाव जैसा बनने लगता है, ऐसे में खांसने पर खून आता है।

खून आना

गले के कैंसर में बराबर बलगम बनने लगता है। कफ की समस्या इसमें मुख्य लक्षण है।

बलगम निकलना

इन 5 लोगों को नहीं पीना चाहिए नारियल पानी

Click Here