LIVE HINDUSTAN
Cricket वे क्रिकेटर जो वाइफ से उम्र में हैं छोटे
शादी से पहले अक्सर ये देखा जाता है कि लड़का और लड़की के बीच उम्र का कितना अंतर है।
कपल के बीच
मगर कुछ भारतीय क्रिकेटर्स ऐसे हैं जिन्होंने उम्र के अंतर पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और ऐसी लाइफ पार्टनर चुनी जो कि उम्र में बड़ी हैं।
ज्यादा ध्यान नहीं दिया
आज हम आपको उन भारतीय क्रिकेटर्स से मिलवा रहे हैं जो कि उम्र में अपनी वाइफ से छोटे हैं।
वाइफ से छोटे हैं
क्रिकेट के 'भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर से उम्र में 6 साल छोटे हैं।
सचिन और अंजलि
Source: Insta
'रन मशीन' के नाम से मशहूर विराट कोहली उम्र में वाइफ अनुष्का शर्मा से 6 महीने छोटे हैं।
विराट और अनुष्का
Source: Insta टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वाइफ संजना गणेशन से 2 साल 7 महीने छोटे हैं।
बुमराह और संजना
Source: Insta धाकड़ ऑलराउंडर रहे सुरेश रैना उम्र में वाइफ प्रियंका चौधरी से 5 महीने छोटे हैं।
रैना और प्रियंका
Source: Insta पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा की उम्र उनकी वाइफ शीतल गौतम से करीब 4 साल कम है।
उथप्पा और शीतल
Source: Insta टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां उम्र में करीब 10 साल बड़ी हैं। शमी 2018 से ही आपसी विवाद के चलते हसीन से अलग रहते हैं।
शमी और हसीन
Source: Insta
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स की वाइफ से नहीं हटेंगी नजरें!
Click Here