By Pooja Bajaj
PUBLISHED Nov 07, 2023

LIVE HINDUSTAN
Entertainment

वो 9 सितारे जिन्होंने ज्योतिष के कहने पर बदला नाम 

आपका नाम आपकी किस्मत बदल सकता है ये बात कई बॉलीवुड सितारे साबित कर चुके हैं। दिलीप कुमार की तरह कई ऐसे सेलेब्स हैं जिन्होंने ज्योतिष के मुताबिक नाम बदला और करियर में बुलंदियों को छुआ।

सुपरस्टार्स के नाम

अजय देवगन का पहले नाम विशाल विरू देवगन था। उन्होंने अपना नाम बदलकर अजय देवगन रख लिया। उन्होंने ने ज्योतिष के मुताबिक अपने नाम के स्पेलिंग में बदलाव भी किए। 

अजय  देवगन 

एक्टर राजकुमार राव ने न्यूमरोलॉजी के मुताबिक अपने नाम के सरनेम यादव को बदलकर राव रख लिया।

राजकुमार राव

रानी मुखर्जी ने भी करियर और लाइफ में ग्रोथ के लिए ज्योतिष के अनुसार अपने सरनेम के स्पेलिंग में बदलाव किए। उन्होंने मुखर्जी से बदलकर इसे मुकर्जी कर लिया।

रानी मुखर्जी

करिश्मा कपूर भी ज्योतिष में खूब विश्वास रखती हैं। करिश्मा कपूर ने अपने नाम से H लेटर को हटा दिया।

करिश्मा कपूर 

तमन्ना भाटिया ने भी ज्योतिष में  विश्वास रखते हुए अपने नाम से ह अक्षर को हटा दिया।

तमन्ना भाटिया

सुनील शेट्टी ने भी अपने नाम के स्पेलिंग में बदलाव किए। सुनील शेट्टी आज भी शोबिज लाइफ में एक्टिव हैं।

सुनील शेट्टी

जैकलीन एक लंबे समय तक बुरे दौर से गुजरी हैं। इस दौरान जैकलीन ने अपने नाम में एक और ‘इ’ (Jacqueliene) जोड़ा है। 

जैकलीन फर्नांडिस

आयुष्मान खुराना की शायद ही कोई फिल्म फ्लॉप रही है। आयुष्मान खुराना का ज्योतिष में गहरा विश्वास है। उन्होंने न्यूमरोलॉजी के अनुसार नाम में बदलावा किए हैं।

आयुष्मान खुराना

शरवरी वाघ ने ट्रेडिशनल लुक के साथ लगाया हॉटनेस का तड़का

Click Here