By Mohit
PUBLISHED March 30, 2025

LIVE HINDUSTAN
Sports

हार्दिक की एक्स वाइफ ने इनके साथ की कसरत

मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टानकोविक फिटनेस पर खासा ध्यान देती हैं।

ध्यान

Source: Insta

नताशा हर दिन जिम में कसरत करती हैं। जिम सेशन के वीडियोज और फोटोज वे लगातार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी करती हैं।

शेयर

Source: Insta

नताशा अपने जिम पार्टनर अलेक्जेंडर एलेक्स संग कसरत करती हैं। अलेक्जेंडर एलेक्स नताशा के बेस्ट फ्रेंड भी हैं।

बेस्ट फ्रेंड संग

Source: Insta

एक बच्चे की मां नताशा ने एकबार फिर जिम सेशन का वीडियो शेयर किया है जिसमें वे एलेक्स संग नजर आ रही हैं।

एकबार फिर

Source: Insta

वीडियो में देखा जा सकता है कि नताशा लेग वर्कआउट कर रही हैं। इस दौरान अलेक्जेंडर एलेक्स उनकी हेल्प कर रहे हैं।

हेल्प

Source: Insta

एक्सरसाइज के दौरान वे मशीन से डंबल प्लेट्स को एक-एक कर कम रहे हैं।

इस तरह

Source: Insta

आपको बता दें कि अलेक्जेंडर एक जिम ट्रेनर होने के साथ-साथ पेशेवर एक्टर भी हैं।

क्या करते हैं एलेक्स?

Source: Insta

बात करें नताशा की तो वे बतौर मॉडल काम करती हैं। वे बॉलीवुड में भी एक्टिव रही हैं।

मॉडल

Source: Insta

आपको बता दें कि नताशा सर्बिया की रहने वाली हैं। नताशा और हार्दिक ने साल 2020 में शादी की थी।

2020 में की थी शादी

Source: Insta

शुभमन गिल की बहन ने लगाया ग्लैमर का तड़का

Click Here