By Deepali Srivastava
PUBLISHED September 03, 2024

LIVE HINDUSTAN
Beauty

दीया मिर्जा के सुंदर बालों का राज है ये मैजिक ऑयल

एक्ट्रेस दीया मिर्जा बेहद सुलझी हुई और दमदार अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस की खूबसूरती का राज अक्सर फैंस पूछते रहते हैं।

दीया मिर्जा

Instagram: diamirza

दीया अपने कई इंटरव्यू में इस बात को कह चुकी हैं कि वह अपने स्किन और बालों की देखभाल करने के लिए घरेलू उपाय अजमाती हैं।

घरेलू तरीके

Instagram: diamirza

दीया के बाल बेहद सुंदर, घने और लंबे हैं। उन्हें कभी सेट पर हेयर विग लगाने की जरूरत नहीं पड़ी। इसका क्रेडिट वह एक तेल को देती हैं।

हेयर केयर टिप्स

Instagram: diamirza

दीया कौन सा तेल बालों में लगाती हैं और क्या है उनका हेयर केयर रूटीन। चलिए आपको बताते हैं।

मैजिक ऑयल

Instagram: diamirza

दीया का मानना है कि बाल जितने साफ होंगे, उतने ही हेल्दी भी रहेंगे। इसलिए एक्ट्रेस हफ्ते में दो बार शैंपू जरूर करती हैं।

क्लीनिंग

Instagram: diamirza

दीया ने बताया था कि उनकी मां कहती थी कि बालों के लिए तेल सबसे अच्छा ट्रीटमेंट है। 

ऑयलिंग

Instagram: diamirza

एक्ट्रेस का कहना है कि हॉट ऑयल बालों के लिए सबसे अच्छा होता है। कोई भी तेल लगाएं, उसे गुनगुना कर लें। इससे स्कैल्प हेल्दी रहती है।

हॉट ऑयल

दीया कहती हैं वह तेल बदल-बदलकर लगाती हैं। कभी नारियल का तेल तो कभी ऑलिव ऑयल लगाती हैं। तेल बदलकर लगाना चाहिए।

कौन सा तेल

दीया महीने में दो बार घरेलू हेयर मास्क भी बालों में लगाती हैं। वह दही और केले का हेयर मास्क बालों के लिए अच्छा मानती हैं।

हेयर मास्क

Instagram: diamirza

दीया का कहना है कि आप जितनी अच्छी डायट लेंगे, बाल भी उतने चमकदार होंगे। एक्ट्रेस अच्छी डायट के साथ पानी खूब पीती हैं।

हेल्दी डायट

Instagram: diamirza

पिंपल्स ने किया जीना मुश्किल, ट्राई करें ये नुस्खे

Click Here