By Shubhangi Gupta
PUBLISHED November 09, 2023

LIVE HINDUSTAN
Beauty

ब्यूटी मंत्रा: ये है रश्मिका का फेवरेट DIY फेसपैक!

लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वालीं रश्मिका मंदाना ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि खूबसूरती के भी जानी जाती हैं।

रश्मिका मंदाना

Instagram: rashmika_mandanna

रश्मिका की ग्लोइंग और स्पॉटलेस स्किन पर हर किसी की निगाहें थम जाती हैं। बिना मेकअप किए भी वो काफी फ्रेश और खूबसूरत नजर आती हैं।

खूबसूरती

Instagram: rashmika_mandanna

इसके लिए रश्मिका आसान स्किन केयर रूटीन फॉलो करती हैं जिसमें उनका फेवरेट DIY फेसपैक भी शामिल है।

स्किन केयर

Instagram: rashmika_mandanna

रश्मिका अपनी स्किन को हाइड्रेट करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीती हैं। इसके अलावा डाइट में पानी की कमी पूरा करने वाले चीजों को भी लेती हैं। 

हाइड्रेशन

Instagram: rashmika_mandanna

रश्मिका विटामिन सी सीरम भी लगाती हैं। विटामिन सी हेल्दी स्किन के लिए बेहद जरूरी है।

विटामिन सी

Instagram: rashmika_mandanna

रश्मिका का कहना है कि कहीं भी बाहर जाने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं, कभी भी स्किप ना करें।

सनस्क्रीन

Instagram: rashmika_mandanna

रश्मिका चावल के आटे और हल्दी से बना फेसपैक लगाती हैं। यह उनकी स्किन को काफी सूट करता है।

DIY फेसपैक

Instagram: rashmika_mandanna

रश्मिका माइल्ड फेसवॉश से दिन में कम से कम दो बार चेहरा साफ करती हैं और बाद में मॉइश्चराइजर जरूर लगाती हैं।

फेसवॉश

Instagram: rashmika_mandanna

रश्मिका ने स्किन एलर्जी टेस्ट भी करवाया था ताकि यह पता चल सके कि किस तरह के फूड्स से उन्हें स्किन प्रॉब्लम हो सकती है और अब वो उन्हें नहीं खाती हैं।

एलर्जी टेस्ट

सुष्मिता सेन की खूबसूरती का राज...

Click Here