By Dheeraj Pal
PUBLISHED March 14, 2025

LIVE HINDUSTAN
Faith

वास्तु के ये सरल उपाय बदल सकते हैं किस्मत

घर में वास्तु शास्त्र के उचित नियमों का पालन करने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और इच्छाएं पूरी होने लगती हैं।

नियम

ऐसे में वास्तु के कुछ सरल उपाय अपनाकर आप अपनी किस्मत बदल सकते हैं।

सरल उपाय

वास्तु के मुताबिक मुख्य दरवाजे को स्वच्छ और व्यवस्थित रखें। क्योंकि यह सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश बिंदु होता है।

मेन गेट को स्वच्छ रखें

इसे हमेशा साफ, रोशनी से भरा और बिना किसी बाधा के रखना चाहिए। इससे घर में सुख और समृद्धि बनी रहती है।

सुख-समृद्धि

दरवाजे के दोनों ओर ओम, स्वस्तिक या त्रिशूल के चिन्ह लगाना चाहिए। यह घर में धन और सुख-समृद्धि भी लाता है।

दरवाजे पर ओम

हर दिन तुलसी के पौधे में जल डालें और इसे उत्तर-पूर्व दिशा में स्थापित करें। इस उपाय से धन आगमन होता है। 

तुलसी पूजा

दांपत्य जीवन और रिश्तों में प्रेम को बनाए रखने के लिए राधा-कृष्ण की मूर्ति, प्रेमी पक्षी या हंस का जोड़ा दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें।

ये मूर्ति रखें

मुख्य द्वार के पास जूते, बेकार सामान या कूड़ेदान रखने से आर्थिक प्रगति में रुकावट आती है यह घर में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है।

रुकावट

घर में लक्ष्मी चरण पादुका, कुबेर यंत्र या श्री यंत्र को उत्तर या पूर्व दिशा में स्थापित करें। इससे घर में धन-धान्य की प्रचुरता होगी।

श्री यंत्र स्थापित करें

यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें। 

नोट

घर में हैं तुलसी माता, जानें पूजा के 8 नियम

Click Here