By Deepali Srivastava
PUBLISHED September 04, 2024

LIVE HINDUSTAN
Beauty

इन लोगों को नहीं लगानी चाहिए मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी त्वचा से जुड़ी समस्याओं को कम करके ग्लो लाने का काम करती है। इससे मुंहासे, झुर्रियां जैसी परेशानी भी खत्म होती है।

मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी को नेचुरल क्लींजर भी कहा जाता है। इसे लगाने के बाद स्किन की डीप क्लीनिंग होती है और निखार आता है। 

नेचुरल क्लींजर

मुल्तानी मिट्टी जितनी फायदेमंद है, उतनी नुकसानदायक भी है। चलिए बताते हैं इससे क्या नुकसान है और इसे किन लोगों को नहीं लगाना चाहिए।

नुकसान भी हैं

अगर आपकी स्किन ड्राई है तो मुल्तानी मिट्टी बिल्कुल न लगाएं। इससे त्वचा में कसावट आती है और ड्राईनेस बढ़ सकती है।

ड्राई स्किन

स्किन सेंसिटिव होने पर भी मुल्तानी मिट्टी चेहरे पर लगाने से बचें। सेंसिटिव स्किन पर लगाने से त्वचा पर दाने या डलनेस हो सकती है।

सेंसिटिव स्किन

कई लोग मुल्तानी मिट्टी के फायदों को देखते हुए हफ्ते में तीन से चार बार इसे लगाते हैं। ऐसा न करें। इससे स्किन डैमेज होने का खतरा हो सकता है।

रोजाना इस्तेमाल

अगर आप अक्सर सर्दी-खांसी से परेशानी रहती हैं, तो मुल्तानी मिट्टी बिल्कुल न लगाएं। ये ठंडी होती है और इससे आप ज्यादा बीमार हो सकती हैं।

सर्दी-खांसी से परेशान

मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर लगाने के लिए इसे एक रात पहने भिगोकर रख दें। फिर सुबह इसमें गुलाबजल मिक्स करें। गाढ़ा पेस्ट बनकर तैयार हो जायेगा।

कैसे करें इस्तेमाल

मुल्तानी मिट्टी को फेस पर लगाने के बाद आधे घंटे के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद साधारण पानी से धो लें। फिर मॉइश्चराइजर लगा लें।

लगाने का तरीका

मुल्तानी मिट्टी 15 दिन में एक बार लगा सकती हैं। इससे ज्यादा लगाने से ये नुकसान पहुंचा सकती है। ऑयली स्किन वालों के लिए ये फायदेमंद है।

कितनी बार लगाएं

बर्फ के पानी से नहाने के फायदे

Click Here