By Navaneet Rathaur
PUBLISHED March 16, 2025

LIVE HINDUSTAN
Trending

बिना पासपोर्ट दिखाए पूरी दुनिया घूम सकते हैं ये बड़ी हस्तियां

विदेश की यात्रा करने के लिए सबसे जरूरी डॉक्युमेंट पासपोर्ट को माना जाता है। पासपोर्ट होने के बाद ही हम दुनिया की सैर कर सकते हैं।

विदेश की यात्रा

बता दें कि देश में वीआईपी होने के बाद भी विदेश जाने के लिए पासपोर्ट होना जरूरी होता है और इसे एयरपोर्ट पर दिखाना भी होता है।

पासपोर्ट

हालांकि, दुनियाभर में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो बिना पासपोर्ट के किसी भी देश में यात्रा कर सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

बिना पासपोर्ट विदेश यात्रा

ब्रिटेन के किंग चार्ल्स और जापान के राजा-रानी को बिना पासपोर्ट के विदेश यात्रा का अधिकार दिया गया है।

ब्रिटेन के किंग

बता दें कि ब्रिटेन में चार्ल्स से पहले रानी एलिजाबेथ के पास भी बिना पासपोर्ट विदेश यात्रा करने का अधिकार था। हालांकि, इनके परिवार के लोगों को पासपोर्ट की जरूरत होती है।

किंग चार्ल्स

जापान के रिकॉर्ड के अनुसार, साल 1971 में जापान ने सम्राट और उनकी पत्नी के लिए ये व्यवस्था शुरू की थी।

जापान के राजा-रानी

बता दें कि किसी भी देश के डिप्लोमैट पासपोर्ट होल्डर को एयरपोर्ट पर विशेष सुविधा दी जाती है। आमलोगों की तरह इन्हें पासपोर्ट दिखाने के लिए बाध्य नहीं किया जाता है।

डिप्लोमैट पासपोर्ट

दरअसल, डिप्लोमैट पासपोर्ट होल्डर को प्रोटोकॉल से यात्रा करनी पड़ती है। भारत में संवैधानिक पदों पर बैठी कुछ हस्तियों के पास डिप्लोमाट पासपोर्ट है।

भारत में डिप्लोमैट पासपोर्ट होल्डर

Polygraph Test: झूठ या सच का मशीन से पता लगाया जा सकता है या नहीं

Click Here