LIVE HINDUSTAN
Cricket IPL में इन 8 के बुमराह से ज्यादा विकेट
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन का दर्शक बेसब्री इंतजार कर रहे हैं। टूर्नामेंट 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है।
नया सीजन
Source: Insta आज हम आपको ऐसे गेंदबाजों की जानकारी दे रहे हैं जिन्होंने आईपीएल में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से ज्यादा विकेट चटकाए हैं।
सबसे ज्यादा
सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि बुमराह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 9वें स्थान पर हैं।
9वां स्थान
Source: Insta बुमराह से आगे आठवें स्थान पर मुंबई इंडियंस के पूर्व दिग्गज लसिथ मलिंगा हैं। मलिंगा ने आईपीएल के 122 मैच में 170 विकेट चटकाए।
8वां स्थान
Source: Insta इस लिस्ट में 7वें स्थान पर अमित मिश्रा हैं जिनके नाम 162 मैच में 174 विकेट दर्ज हैं।
सातवां स्थान
Source: Insta छठे स्थान पर रविचंद्रन अश्विन हैं जिन्होंने 212 मैच में अबतक कुल 180 विकेट अपने नाम किए हैं।
छठा स्थान
Source: Insta 5वें स्थान पर सुनील नरेन हैं जिन्होंने 177 मैच में कुल 180 विकेट चटकाए हैं।
पांचवां स्थान
Source: Insta चौथे स्थान पर भुवनेश्वर कुमार हैं जिन्होंने 176 मैच में 181 विकेट हासिल किए हैं।
चौथा स्थान
Source: Insta तीसरे स्थान पर ड्वेन ब्रावो हैं जिनके 161 मैच में 183 विकेट हैं।
तीसरा स्थान
Source: Insta इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर लेग स्पिन पीयूष चावला हैं जिन्होंने 192 मैच में 192 विकेट चटकाए हैं।
दूसरा स्थान
Source: Insta लिस्ट में पहले स्थान पर युजवेंद्र चहल हैं जिनके 160 मैच में 205 विकेट हैं।
पहला स्थान
Source: Insta IPL में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ जीतने वाले खिलाड़ी
Click Here