By Dheeraj Pal
PUBLISHED Sept 18, 2023

LIVE HINDUSTAN
Travel

अमृतसर के पास में हैं ये हिल स्टेशन

अमृतसर में कई फेमस पर्यटन स्थल हैं जिसे देखने के लिए लोग यहां आते हैं। लेकिन इसके करीब कई सुंदर हिल स्टेशन भी हैं। 

सुंदर हिल स्टेशन

जी हां, अमृतसर के करीब कई खूबसूरत हिल स्टेशन हैं, जहां आप घूमने का प्लान बना सकते हैं। तो चलिए हम आपको इन हिल स्टेशन के बारे में बताते हैं।

प्लान

अमृतसर से थनीक पुरा पहुंचने में करीब 3 घंटे समय लगता है। यहां आप ट्रैकिंग भी कर सकते हैं, फॉरेस्ट कैम्पिंग के लिए जा सकते हैं। 

थनीक पुरा हिल स्टेशन

यहां के प्राचीन गहरे कुएं की यात्रा करना न भूलें, जो इस जगह के प्रमुख आकर्षणों में से एक है। अमृतसर से थनीक पुरा 152km की दूरी पर है।

प्रमुख आकर्षण

यह हिल स्टेशन अमृतसर से करीब 177km पर स्थित है। यह एक शांत हिल स्टेशन है। इस खूबसूरत हिल स्टेशन में कई मंदिर हैं। 

बकलोह हिल स्टेशन

 यह अमृतसर से 198km दूर है। प्रकृति की गोद में बसा यह हिल स्टेशन भारत के बेहतरीन हिल स्टेशनों में से एक है। 

डलहौजी हिल स्टेशन

अमृतसर से करीब 211km की दूरी पर स्थित यह स्थान चीड़ और देवदार जैसे कोनिफर्स के हरे भरे जंगलों से घिरा हुआ है। 

खज्जियार

अमृतसर से 228km दूर पलामपुर वीकेंड पर घूमने के लिए बेहतरीन स्थान है। यहां आप चाय के बागानों से लेकर विचित्र मठों का नजारा देख सकते हैं। 

पालमपुर

अमृतसर से चैल 328 किमी दूर है। इस हिल स्टेशन में दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट मैदान है। यहां और भी कई आकर्षण केंद्र हैं।

चैल हिल स्टेशन

कुल्लू हिमाचल प्रदेश के सबसे आकर्षक हिल स्टेशनों में से एक है। यह अमृतसर से 355 किमी दूर है। यहां कई एक्टिविटीज भी करवाई जाती हैं। 

कुल्लू 

गुजरात के पास में हैं ये हिल स्टेशन, जरूर घूमें

Click Here
457678261031170