By Dheeraj Pal
PUBLISHED March 16, 2025

LIVE HINDUSTAN
Trending

ये हैं दुनिया के 5 सबसे लंबे हाईवे

भारत का सबसे लंबा हाईवे राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (NH-44) है। इसकी लंबाई 3745 किलोमीटर है।

भारत का लंबा हाईवे

यह उत्तर में श्रीनगर से शुरू होकर दक्षिण में कन्याकुमारी तक जाता है।

कहां से कहां तक

यह राजमार्ग 11 राज्यों और लगभग 30 शहरों को जोड़ता है।

कितने शहर

लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि भारत के 5 सबसे लंबे हाईवे कौन-कौन से हैं। 

5 लंबे हाईवे

दुनिया की सबसे लंबा हाईवे पैन-अमेरिकन हाईवे है। इसकी कुल लंबाई 30000 किलोमीटर है।

पैन-अमेरिकन हाईवे

ये हाईवे उत्तरी अमेरिका के अलास्का से दक्षिणी अमेरिका के अर्जेंटीना तक फैला हुआ है।

कहां से कहां तक

दूसरे नंबर पर हाईवे 1 ऑस्ट्रेलिया का नाम आता है। इसकी लंबाई लगभग 14500 किमी है। 

हाईवे 1

ट्रांस-साइबेरियन हाईवे इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ठआता है। इसकी लंबाई लगभग 11,000 किमी है।

ट्रांस-साइबेरियन हाईवे

चौथे नंबर पर ट्रांस-कनाडा हाईवे लंबाई। इसकी लंबाई लगभग 7800 किमी हैं।

ट्रांस-कनाडा हाईवे

वहीं, यू.एस. रूट 20 की लंबाई करीब 5415 किलोमीटर है। यह बोस्टन से न्यूपोर्ट तक जाता है।

यू.एस. रूट 20

दुनिया की सबसे गहरी नदी कौन सी है?

Click Here