By Mohit
PUBLISHED April 15, 2025

LIVE HINDUSTAN
Cricket

ये हैं श्रीलंकाई क्रिकेटर्स की वाइफ

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन में श्रीलंकाई प्लेयर्स भी खेल रहे हैं।

श्रीलंकाई प्लेयर भी खेल रहे 

आज हम आपको आईपीएल खेल रहे श्रीलंकाई प्लेयर्स की वाइफ से मिलवा रहे हैं जो कि बला की खूबसूरत और ग्लैमरस हैं।

प्लेयर्स की वाइफ

राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर वानिंदू हसरंगा की वाइफ का नाम विंदिया पद्मपेरुमा है। इस कपल की शादी को दो साल हो चुके हैं।

वानिंदू हसरंगा

Source: Insta

राजस्थान रॉयल्स के स्टार पेसर महीशा तीक्षणा की वाइफ का नाम अर्थिका योनाली है। वे बला की खूबसूरत और ग्लैमरस हैं।

महीशा तीक्षणा

Source: Insta

अर्थिका तीक्षणा और उनकी टीम को आईपीएल के दौरान चीयर करने के लिए अक्सर स्टेडियम में मौजूद रहती हैं।

मौजूद रहती हैं

Source: Insta

सनराइजर्स हैदराबाद के कामिंडू मेंडिस की वाइफ का नाम निशनी उमंडा है।

कामिंडू मेंडिस

Source: Insta

रॉयल चैलेंजर बेंगुलरु के लिए खेल रहे नुवान तुषारा की वाइफ भी काफी स्टाइलिश और खूबसूरत हैं।

नुवान तुषारा

Source: Insta

दिल्ली कैपिटल्स के दासुन शनाका की वाइफ का नाम चेवंथी परेरा है जो कि काफी खूबसूरत और स्टाइलिश हैं। चेवंथी पेशे से फैशन डिजाइनर हैं।

दासुन शनाका

Source: Insta

दिल्ली कैपिटल्स के दुष्मंथा चमीरा की वाइफ सुलोचना दिलरुक्षी तो मॉडल और एक्ट्रेस को टक्कर देती नजर आती हैं।

दुष्मंथा चमीरा 

Source: Insta

डिविलियर्स ने ताजमहल के सामने किया था प्रपोज

Click Here