LIVE HINDUSTAN
Cricket कमेंटेटर की वाइफ चलाती हैं जूस की दुकान
वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर डैरेन गंगा आईपीएल के 18वें सीजन में कमेंट्री कर रहे हैं।
18वें सीजन में कमेंट्री
Source: Insta
डैरेन गंगा कमेंट्री के जरिए मोटी कमाई कर लेते हैं तो वहीं उनकी वाइफ प्रणीता तिवारी जूस की दुकान चलाती हैं।
कर रहे कमाई
Source: Insta
भारतीय मूल की प्रणीता तिवारी पिछले 5 साल से कैरिबिया दक्षिणी द्वीप त्रिनिदाद एंड टोबैगो में ये काम कर रही हैं।
यहां है दुकान
Source: Insta प्रणीता तिवारी ने अपनी जूस की दुकान का नाम 'गंगा जूस बार' रखा है।
नाम रखा है ये
Source: Insta
कोविड-19 महामारी के दौरान प्रणीता को जूस की दुकान खोलने का विचार आया था। जूस की ये दुकान अब उनकी इनकम का अहम सोर्स बन चुकी है।
2020 में आया विचार
Source: Insta क्रिकेटर की वाइफ ने जूस की दुकान में वर्कर भी रखे हुए हैं जो कि ग्राहकों को एकदम फ्रेश जूस बनाकर परोसते हैं।
फ्रेश जूस
Source: Insta आपको बता दें कि जूस की दुकान खोलने से पहले प्रणीता ने ऑस्ट्रेलिया में एड और सेल्स फर्म में काम किया था।
दुकान से पहले
Source: Insta डेरेन गंगा वाइफ को उनके इस काम के लिए पूरी तरह सपोर्ट करते हैं। यही नहीं फुर्सत के समय में डेरेन गंगा वाइफ की जूस की दुकान में हाथ बंटाते हैं।
देते हैं पूरा साथ
Source: Insta प्रणीता की इस दुकान में कई दिग्गज क्रिकेटर भी आते रहते हैं और जूस का लुत्फ उठाते हैं।
दिग्गज भी आते हैं
Source: Insta
आपको बता दें कि डेरेन और प्रणीता ने लंबे समय तक डेटिंग की थी। साल 2020 में दोनों ने शादी कर ली थी
डेटिंग के बाद ही
Source: Insta नवजोत सिंह सिद्धू की बहू से मिलिए
Click Here