By Dheeraj Pal
PUBLISHED April 09, 2025

LIVE HINDUSTAN
Trending

इस जानवर का दूध होता है गुलाबी

ज्यादातर जानवरों का दूध सफेद रंग का होता है। 

जानवरों का दूध

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा भी जानवर है जिसका रंग गुलाबी होता है।

किस जानवर का दूध गुलाबी

दरियाई घोड़े या हिप्पोपोटेम्स के दूध का रंग गहरा गुलाबी होता है।

दरियाई घोड़ा

हिप्पो के दूध के गुलाबी होने की वजह इसमें पाया जाने वाला दो तरह का एसिड है।

दो तरह का एसिड

एक एसिड है -हिप्पोसुडोरिक एसिड जो कि लाल रंग का होता है और दूसरा एसिड – नोरहिप्पोसुडोरिक एसिड है, जो नारंगी रंग का होता है।

नारंगी रंग

यही वजह है कि दरियाई घोड़े के दूध का रंग सफेद के बजाय गुलाबी होता है।

गुलाबी होने की वजह

इस जानवर के अलावा एक पक्षी भी है, जिसका दूध गुलाबी रंग का होता है। 

एक पक्षी भी

जी हां, जानवरों की तरह ही कुछ पक्षी भी दूध का उत्पादन करते हैं। 

दूध का उत्पादन

इस पक्षी का नाम राजहंस या फ्लैमिंगो है। 

पक्षी का नाम

जिस तरह इसका रंग गुलाबी होता है, उसी तरह इसका दूध भी चमकदार लाल या गुलाबी रंग का होता है।

इसका दूध भी गुलाबी

दुनिया का सबसे बड़ा समुद्री जहाज कौन सा है?

Click Here