LIVE HINDUSTAN
Cricket पाक का दिग्गज जिसे लग गई थी कोकीन की लत
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम को कभी कोकीन की लत लग गई थी।
वसीम अकरम
Photo: ICC/FB
साल 2022 में एक पॉडकॉस्ट के दौरान अकरम ने इस बात का खुलासा किया था। यही नहीं उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'सुल्तान-ए मेमिओर' में भी इसका जिक्र किया था।
ऑटोबायोग्राफी में भी जिक्र
Photo: ICC/FB
अकरम के मुताबिक उन्होंने पहली बार इंग्लैंड में एक पार्टी के दौरान ड्रग्स ली थी।
पार्टी के दौरान
Photo: ICC/FB अकरम के मुताबिक उन्होंने शुरुआत में थोड़ी सी कोकीन ली थी और इसके बाद दो और तीन फिर कब ये एक ग्राम से दो में बदल गई पता ही नहीं चला था।
पता ही नहीं चला
Photo: ICC/FB
पूर्व कप्तान ने बताया था कि नशे की ये लत उनपर पूरी तरह से हावी हो गई थी। पर्सनल लाइफ पर भी काफी बुरा असर पड़ा था।
बुरा असर पड़ा
Photo: ICC/FB अकरम ने ये भी बताया था कि एक वक्त तो ऐसा महसूस होने लगा था कि वे इसके बिना नहीं रह सकेंगे।
महसूस होने लगा था
Source: Insta अकरम ने बताया था कि 'कोकीन की लत के कारण मेरी पहली पत्नी हुमा के साथ भी रिलेशन खराब हो गए थे और मैं उनसे झूठ बोलने लगा था।'
झूठ बोलने लगे थे
Source: Insta हालांकि पत्नी हुमा की मौत ने सबकुछ बदल कर रख दिया और अकरम ने फैसला किया था कि वे दोबारा कोकीन का सेवन नहीं करेंगे।
सबकुछ बदल गया
Source: Insta आपको बता दें कि अकरम ने इंटरनेशनल करियर में 916 विकेट चटकाए जिनमें 414 टेस्ट में तो 502 विकेट वनडे फार्मैट में अपने नाम किए।
ऐसा रहा करियर
Photo: ICC/FB
IPL में कमेंट्री कर रहे आकाश की वाइफ से मिलिए
Click Here