LIVE HINDUSTAN
Lifestyle कपल में क्यों होता हैं Break Up? ये हैं कारण
किसी भी रिलेशनशिप में छोटी-मोटी नोकझोंक होती रहती है, लेकिन कई बार ये लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि बात ब्रेकअप तक जा पहुंचती है।
प्यार और तकरार
आइए किसी भी रिलेशनशिप में प्यार होने के बावजुद रिश्ता खत्म होने के कारणों के बारे में जानते हैं।
ब्रेकअप के कारण
कई बार रिलेशनशिप में पार्टनर को ज्यादा टाइम ना दे पाने से आपसी मनमुटाव होने लगता है और आपका पार्टनर आपसे दूर जाने लगता है।
टाइम ना देना
कई बार बिजी लाइफस्टाइल के कारण मैसेज या कॉल का लंबे समय तक रिप्लाई ना देने से आपके साथी को बुरा महसूस होता है, जिससे लड़ाई बढ़ जाती है।
मैसेज-कॉल का रिस्पॉन्स
Pexel:Cottonbro किसी बात पर पार्टनर को ताना मारना या नीचा दिखाना भी रिश्ता खराब होने की सबसे बड़ी वजह बन जाती है।
रिसपेक्ट ना करना
कई बार रिलेशनशिप में होते हुए भी आप पार्टनर से अपनी एक्स की खूबियां बताने लगते हैं। ऐसी गलती कभी ना करें। इससे रिश्ता खराब हो सकता है।
एक्स की बातें
किसी भी रिश्ते की नींव भरोसा होती है। अगर आप बार-बार अपने साथी का भरोसा तोड़ेंगे, तो यह भी ब्रेकअप का कारण बन सकता है।
चीट करना
कई बार लड़ाई के दौरान आप पार्टनर से हुई किसी पुरानी गलती को बार-बार दोहराते हैं। इससे रिश्ता कमजोर होने लगता है।
पुरानी बातें दोहराना
कभी भी पार्टनर की लाइफ में जरूरत से ज्यादा दखल ना दें। अपने पार्टनर को थोड़ा स्पेस दें, ताकि उन्हें एहसास हो कि आप उन पर भरोसा करते हैं।
प्राइवेसी की कमी
पार्टनर को हर बात पर रोकने-टोकने की आदत भी परेशान कर सकती है। अपने पार्टनर को उसकी मर्जी से लाइफ एंजॉय करने दें।
रोकना-टोकना
पार्टनर देता है मैसेज का लेट रिप्लाई? हो सकते हैं ये कारण
Click Here