LIVE HINDUSTAN
Entertainment तेरी मेरी डोरियां: असल जिंदगी में ऐसी हैं 'साहिबा'
टीवी शो तेरी मेरी डोरियां इन दिनों दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। अंगद और साहिबा की जोड़ी एकदम कमाल है।
तेरी मेरी डोरियां
Instagram: himanshiparashar बता दें, सीरियल में साहिबा का किरदार हिमांशी पाराशर बखूबी निभा रही हैं। उनकी खूबसूरती देखते ही बनती है।
हिमांशी पाराशर
Instagram: himanshiparashar हिमांशी पाराशर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस को खुद से जुड़ी अपडेट्स देती रहती हैं।
सोशल मीडिया
Instagram: himanshiparashar हिमांशी सीरियल में ज्यादातर एथनिक लुक्स में नजर आती हैं और फैशन गोल्स देती हैं।
एथनिक लुक्स
Instagram: himanshiparashar वहीं, जब वेस्टर्न आउटफिट्स की बात आती है तो भी हिमांशी का कोई जवाब नहीं है। असल जिंदगी में वो काफी स्टाइलिश हैं।
वेस्टर्न
Instagram: himanshiparashar
आउटफिट कोई भी हो, स्टाइलिंग के मामले में हिमांशी कभी नहीं चूकती हैं। हर बार दिल चुरा ले जाती हैं।
फैशनिस्टा
Instagram: himanshiparashar बता दें, हिमांशी कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम कर चुकी हैं और लोगों को दीवाना बना चुकी हैं।
म्यूजिक वीडियोज
Instagram: himanshiparashar
रिपोर्ट्स के अनुसार, हिमांशी महीने के लाखों रुपये कमाती हैं। वो एक एपिसोड के लिए लगभग 80 हजार रुपये चार्ज करती हैं।
इनकम
Instagram: himanshiparashar हिमांशी उस वक्त काफी चर्चा में रही थीं जब उनका नाम टीवी एक्टर करण मेहरा संग जोड़ा गया था।
कंट्रोवर्सी
Instagram: himanshiparashar ब्लैक साड़ी के साथ डीप नेक ब्लाउज में मोनालिसा को देख क्रेजी हुए फैंस
Click Here