LIVE HINDUSTAN
Cricket ईशान किशन की रूमर्ड GF की 10 तस्वीरें
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन आईपीएल के 18वें सीजन में बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
बेहतरीन
Source: Insta
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ईशान ने सनराइजर्स के लिए डेब्यू करते हुए 106 रन की पारी खेली थी।
ताबड़तोड़
Source: Insta
ये खिलाड़ी खेल के अलावा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के वजह से भी काफी चर्चा में रहा है।
अक्सर
Source: Insta आज हम आपको ईशान किशन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड से मिलवा रहे हैं जो कि बला की खूबसूरत हैं।
खूबसूरत
Source: Insta
ईशान किशन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का नाम अदिति हुंडिया है। अदिति पेशे से मॉडल हैं।
मॉडल
Source: Insta फैशन क्वीन अदिति सही मायनों में किसी अप्सरा से कम नहीं लगती है। उनपर हर तरह का आउटफिट बेमिसाल लगता है।
बेमिसाल
Source: Insta अदिति मिस इंडिया 2017 की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। वहीं 2018 में मिस सुपरनेशनल इंडिया भी रह चुकी हैं।
फाइनलिस्ट
Source: Insta लंबे वक्त से ईशान और अदिति के रिलेशनशिप की चर्चा है मगर दोनों ने अबतक इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
अबतक
Source: Insta साल 2019 के आईपीएल सीजन में अदिति को ईशान किशन को एक मैच में चीयर करते देखा गया था।
चीयर
Source: Insta
ऐसे में तभी से कयास लगाए जाते हैं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। ईशान तो इंस्टाग्राम पर अदिति को फॉलो भी करते हैं।
करते हैं फॉलो
Source: Insta अदिति की सोशल मीडिया पोस्ट पर अक्सर फैन्स ईशान किशन का जिक्र करने से पीछे नहीं हटते हैं।
जिक्र
Source: Insta IPL में 5 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
Click Here