By Mohit
PUBLISHED March 29, 2025

LIVE HINDUSTAN
Cricket

ईशान किशन की रूमर्ड GF की 10 तस्वीरें

सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन आईपीएल के 18वें सीजन में बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

बेहतरीन

Source: Insta

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ईशान ने सनराइजर्स के लिए डेब्यू करते हुए 106 रन की पारी खेली थी।

ताबड़तोड़

Source: Insta

ये खिलाड़ी खेल के अलावा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के वजह से भी काफी चर्चा में रहा है।

अक्सर

Source: Insta

आज हम आपको ईशान किशन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड से मिलवा रहे हैं जो कि बला की खूबसूरत हैं।

खूबसूरत

Source: Insta

ईशान किशन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का नाम अदिति हुंडिया है। अदिति पेशे से मॉडल हैं।

मॉडल

Source: Insta

फैशन क्वीन अदिति सही मायनों में किसी अप्सरा से कम नहीं लगती है। उनपर हर तरह का आउटफिट बेमिसाल लगता है।

बेमिसाल

Source: Insta

अदिति मिस इंडिया 2017 की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। वहीं 2018 में मिस सुपरनेशनल इंडिया भी रह चुकी हैं।

फाइनलिस्ट

Source: Insta

लंबे वक्त से ईशान और अदिति के रिलेशनशिप की चर्चा है मगर दोनों ने अबतक इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

अबतक

Source: Insta

साल 2019 के आईपीएल सीजन में अदिति को ईशान किशन को एक मैच में चीयर करते देखा गया था।

चीयर

Source: Insta

ऐसे में तभी से कयास लगाए जाते हैं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। ईशान तो इंस्टाग्राम पर अदिति को फॉलो भी करते हैं।

करते हैं फॉलो

Source: Insta

अदिति की सोशल मीडिया पोस्ट पर अक्सर फैन्स ईशान किशन का जिक्र करने से पीछे नहीं हटते हैं।

जिक्र

Source: Insta

IPL में 5 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

Click Here