ये है OPPO का नया 5G फोन, जानें कीमत

By Dheeraj Pal
Published July 22, 2023

tech

Live Hindustan

भारतीय बाजार में 5G फोन्स की भरमार है। लेकिन आज हम आपको OPPO के नए 5G फोन के बारे में बताने जा रहे हैं। 

नया फोन

इस फोन का नाम Oppo Reno 10 5G है, जिसकी बिक्री 27 जुलाई से शुरू होगी।

नाम

लॉन्च

 कंपनी ने हाल ही में अपनी Reno 10 सीरीज को भारत में लॉन्च किया है। जिसमें Reno 10 5G, Reno 10 Pro 5G और Reno 10 Pro+ 5G शामिल हैं।

लॉन्च इवेंट में कंपनी ने Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ की कीमतों का ऐलान किया था। अब Reno 10 5G की डिटेल सामने आयी है।

डिटेल

OPPO Reno 10 5G को आप 32999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। सिल्वर ग्रे और आइस ब्लू कलर ऑप्शन में मौजूद है।

शुरुआती कीमत

डिस्प्ले

ओप्पो रेनो 10 स्मार्टफोन में एक 6.7 इंच की फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है।

स्टोरेज

फोन 8 जीबी रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। 

कैमरा

इसका मेन कैमरा 64MP का है। साथ ही 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 32MP टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 32MP कैमरा सेंसर दिया गया है। 

बैटरी

फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन 67W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

13 हजार से कम में उपलब्ध है यह 5G Phone

Click Here