By Mohit
PUBLISHED  March 21, 2025

LIVE HINDUSTAN
Cricket

कभी कोहली संग खेला था, अब IPL में अंपायर

इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। ये इस लीग का 18वां सीजन है।

नया सीजन

खास बात ये है कि इसबार आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली संग अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलने वाला खिलाड़ी अंपायर की भूमिका में होगा।

अंडर-19

हम बात कर रहे हैं तन्मय श्रीवास्तव की जो कि साल 2008 में कोहली की कप्तानी में खेले थे।

कप्तानी में खेले

Source: Insta

करीब 5 साल पहले क्रिकेट खेलना छोड़ चुके तन्मय को अब आईपीएल में अंपायर के तौर पर चुना गया है।

चुना गया

Source: Insta

हालांकि तन्मय श्रीवास्तव ऑनफील्ड अंपायरिंग नहीं करेंगे। आपको बता दें कि क्रिकेट खेलना छोड़ने के बाद तन्मय ने अंपायरिंग का कोर्स किया था।

कोर्स

Source: Insta

लेवल 2 का कोर्स करने के बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अंपायरिंग का अनुभव लिया।

अनुभव

Source: Insta

आपको बता दें कि तन्मय आईपीएल में पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। वे 2007 से 2009 तक टीम से जुड़े हुए थे।

हिस्सा

Source: Insta

तन्मय ने आईपीएल के कुल 7 मैच खेले इस दौरान 3 पारियों में खेलने का मौका मिला जिसमें कुल 8 रन बनाए।

करियर

Source: Insta

तनम्य को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका ही नहीं मिला। आपको बता दें कि तन्मय की उम्र 35 साल है।

उम्र

Source: Insta

IPL में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ जीतने वाले खिलाड़ी

Click Here