LIVE HINDUSTAN
Beauty सर्दी में चेहरे के लिए लाजवाब है शकरकंद, ऐसे करें इस्तेमाल
सर्दी के मौसम में गरम-गरम शकरकंद खाने में बहुत अच्छी लगती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह हेल्दी स्किन के लिए भी फायदेमंद है।
शकरकंद
शकरकंद में कई ऐसे तत्व होते हैं जो कई स्किन प्रॉब्लम्स से राहत दिला सकते हैं और त्वचा की खोई रंगत भी वापस आ सकती है।
फायदे
शकरकंद में मौजूद विटामिन ए, सी, ई और एंटी-ऑक्सीडेंट्स ब्लैकहेड्स, मुंहासे और सूरज की हानिकारक किरणों से बचाव कर सकते हैं।
स्किन के लिए
आप शकरकंद को डाइट में तो शामिल कर ही सकते हैं लेकिन हेल्दी-ग्लोइंग स्किन के लिए इसे चेहरे पर फेसपैक के रूप में लगा भी सकते हैं।
कैरे करें इस्तेमाल?
सुंदर और जवां त्वचा के लिए उबले हुए शकरकंद को मैश कर उसे बादाम तेल के साथ मिलाएं और चेहरे पर मसाज करें।
बादाम तेल के साथ
उबले हुए शकरकंद को मैश कर लें और उसमें शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। जब यह सूख जाए तो पानी से चेहरा साफ कर लें। ऑयली स्किन के लिए फेसपैक बेस्ट है।
शहद के साथ
Video: Pexels उबले हुए शकरकंद को आप दही के साथ मिलाकर भी लगा सकते हैं। ड्राई स्किन है तो यह बेहतरीन विकल्प है, इससे स्किन मॉइश्चराइज रहेगी।
दही के साथ
बालों को मजूबत और शाइनी बनाने के लिए उबले शकरकंद को मैश कर उसमें जैतून का तेल, दही और शहद मिलाकर बालों में लगाएं, बाद में शैंपू कर लें।
बालों के लिए
चेहरे या बालों पर इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें या फिर एक्सपर्ट से सलाह भी ले सकते हैं।
नोट
रूखे होठों के लिए घर पर बनाएं DIY चॉकलेट लिप बाम
Click Here 457678261031170