By Shubhangi Gupta
PUBLISHED November 09, 2023

LIVE HINDUSTAN
Entertainment

रोहमन से पहले इनके संग भी जुड़ा सुष्मिता का नाम

सुष्मिता सेन की प्रोफेशनल लाइफ जितनी चर्चा में रहती है, उससे कहीं ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ दिलचस्प है।

सुष्मिता सेन

Instagram: sushmitasen47

50 के करीब पहुंच रहीं सुष्मिता ने अभी तक शादी नहीं की है। वो अपनी बेटियों के साथ एक हैप्पी लाइफ जीती हैं।

सिंगल हैं सुष्मिता?

Instagram: sushmitasen47

ऐसा नहीं है कि सुष्मिता को उनका प्यार कभी नहीं मिला। उनके अफेयर्स हमेशा चर्चा में रहे हैं।

अफेयर्स

Instagram: sushmitasen47

हाल ही में एक दिवाली पार्टी में सुष्मिता अपने एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ नजर आईं थीं जिसके बाद से दोनों के बीच पैच अप के कयास लगाए जा रहे हैं।

रोहमन शॉल

Instagram: sushmitasen47

बता दें, रोहमन सुष्मिता से उम्र में काफी छोटे हैं लेकिन दोनों के बीच काफी अच्छी समझ और बॉन्डिंग है। दोनों साथ में कमाल लगते हैं।

बॉन्डिंग

Instagram: sushmitasen47

सुष्मिता उस वक्त काफी चर्चा में रही थीं जब ललित मोदी ने उनके साथ फोटोज शेयर की थीं और बताया था कि दोनों डेटिंग कर रहे हैं।

ललित मोदी

सुष्मिता का नाम विक्रम भट्ट के साथ भी जुड़ा था। सुष्मिता की पहली फिल्म को विक्रम ने डायरेक्ट किया था और उसी दौरान अफेयर के खूब चर्चे हुए थे।

अफेयर्स

सुष्मिता और रणदीप के अफेयर की भी खूब खबरें वायरल हुई थीं। ऐसा कहा जाता है कि फिल्म सेट पर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं।

रणदीप हुड्डा

Instagram: randeephooda

सुष्मिता का नाम बिजनेसमैन संजय नारंग, बिजनेसमैन इम्तियाज खत्री और पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम के साथ भी जुड़ चुका है।

इनके साथ भी...

Instagram: sushmitasen47

इसके अलावा सुष्मिता का नाम अनिल अंबानी, डायरेक्टर मुदस्सर अजीज और बिजनेसमैन ऋतिक भसीन संग भी जुड़ चुका है।

इनके भी चर्चे...

Instagram: sushmitasen47

राशा थडानी के इस किलर लुक से नहीं हटेंगी निगाहें, देखें फोटोज

Click Here