By Shubhangi Gupta
PUBLISHED May 25, 2023

LIVE HINDUSTAN
Beauty

घने बालों के लिए पुदीना हेयर मास्क, हेयरफॉल से भी राहत!

गर्मी के मौसम में त्वचा को जितनी देखभाल की जरूरत होती है, उतनी ही केयर बालों के लिए भी जरूरी है।

हेयर केयर

धूप-धूल, प्रदूषण और पसीने के कारण बालों की जड़े कमजोर हो जाती हैं और वो टूटकर गिरने लगते हैं, रूखे और बेजान नजर आते हैं।

हेयरफॉल

ऐसे में आप पुदीना की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। गर्मी में यह आपकी स्कैल्प को ठंंडक देगा और झड़ते बालों को भी रोकने में मदद करेगा।

पुदीना

पुदीना लगाने से ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता है और बालों की ग्रोथ के लिए यह हेयर फॉलिकल्स को भी पोषित करता है।

ब्लड सर्कुलेशन

Video: Pexels

पुदीना के एंटी बैक्टीरियल गुण बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और हेयरग्रोथ को बढ़ावा देते हैं। इसके लिए आप पुदीना हेयर मास्क बना सकते हैं।

बालों के लिए पुदीना

सबसे पहले पुदीना की पत्तियों को अच्छे से धो लें और उन्हें पीसकर पेस्ट तैयार कर लें।

पुदीना पेस्ट

Pexels: Mikhail Nilov

अब पुदीना पेस्ट में दही, शहद और ऑलिव ऑयल डालें और अच्छे से मिक्स कर लें।

दही, शहद

अब इस तैयार पेस्ट को स्कैल्प पर लगाएं और हल्के हाथों में मसाज भी करें। इसे बालों में 15-20 मिनट तक लगा रहने दें।

बालों में लगाएं

इसके बाद नॉर्मल या गुनगुने पानी से बालों को साफ कर लें। आप इसे हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं।

दिखेगा अंतर

ग्लो करती है तेजस्वी की त्वचा, ये है सीक्रेट

Click Here