By VIMLESH KUMAR 
PUBLISHED November 16, 2023

LIVE HINDUSTAN
Trending

24 की उम्र में दो बार UPSC क्रैक करने वाली IAS से मिलिए

Pic Credit: Pexels

तमिलनाडु कैडर की आईएएस अधिकारी ऐश्वर्या रामानाथन की कहानी लोगों को प्रेरित कर सकती है।

ऐश्वर्या रामानाथन

Insta: ishwarya.ramanathan_ias

ऐश्वर्या ने महज 24 साल की उम्र में दो बार यूपीएससी क्रैक करके अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है।

24 साल में बनीं आईएएस

Insta: ishwarya.ramanathan_ias

उन्होंने यूपीएससी सीएसई की परीक्षा के पहले प्रयास में ऑल इंडिया 630वीं रैंक हासिल की थी।

पहले अटेंप्ट में यूपीएससी रैंक

Insta: ishwarya.ramanathan_ias

जिसके बाद ऐश्वर्या को इंडियन रेलवे अकाउंट सर्विस के लिए चयनित किया गया था।

सर्विस

Insta: ishwarya.ramanathan_ias

ऐश्वर्या को इस पद और रैंक से संतुष्टि नहीं मिली, क्योंकि उन्हें प्रॉपर आईएएस बनना था।

फिर से दिया यूपीएससी

Insta: ishwarya.ramanathan_ias

ऐश्वर्या ने साल 2019 में एक बार फिर यूपीएससी सीएसई की परीक्षा दी और 47वीं रैंक हासिल करके भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित हुईं।

2019 में बनीं आईएएस

Insta: ishwarya.ramanathan_ias

यूपीएससी क्लियर करने से पहले ऐश्वर्या ने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी।

ग्रेजुएशन

Insta: ishwarya.ramanathan_ias

तमिलनाडु की रहने वाली ऐश्वर्या ने यूपीएससी के लिए अपना ऑप्शनल समाजशास्त्र रखा था।

यूपीएससी में वैकल्पिक विषय

Insta: ishwarya.ramanathan_ias

आईएएस अधिकारी ऐश्वर्या खूबसूरती के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं। सही मायनों में वे ब्यूटी विद ब्रेन का परफेक्ट उदाहरण हैं।

खूबसूरती का जवाब नहीं

Insta: ishwarya.ramanathan_ias

IAS टीना डाबी की बहन की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं, देखें 10 तस्वीरें

Click Here
457678261031170