LIVE HINDUSTAN
Trending ये कोई मॉडल नहीं, बल्कि यूपी पुलिस में DSP हैं!
Pic Credit: Pexels यूपी पुलिस में डीएसपी प्रियंका बाजपेई खूबसूरती के मामले में किसी मॉडल से कम नहीं हैं।
प्रियंका बाजपेई
Insta: polly_priyanka उन्हें कई लोग 'ब्यूटी विद ब्रेन' भी कहते हैं। वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
ब्यूटी विद ब्रेन
Insta: polly_priyanka सोशल मीडिया पर प्रियंका द्वारा शेयर की गईं तस्वीरों को फैंस खूब पसंद करते हैं।
फैंस की पसंदीदा
Insta: polly_priyanka प्रियंका मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली हैं। उन्होंने साल 2017 में यूपी पीसीएस की परीक्षा पास की थी।
लखनऊ
Insta: polly_priyanka साल 2017 की यूपी पीसीएस की परीक्षा में प्रियंका ने 6वीं रैंक प्राप्त करके अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था।
यूपी पीसीएस में रैंक
Insta: polly_priyanka टॉप रैंक हासिल करने वाली प्रियंका को डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस का पद मिला।
बनीं डीएसपी
Insta: polly_priyanka प्रियंका ने यह सफलता तीसरे प्रयास में प्राप्त की थी। शुरुआती दो प्रयासों में वे यूपी पीसीएस क्लियर नहीं कर सकी थीं।
तीसरे प्रयास में सफलता
Insta: polly_priyanka डीएसपी बनने से पहले प्रियंका ने लखनऊ विश्वविद्यालय से लोक प्रशासन विषय में पोस्ट-ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी।
लखनऊ विश्वविद्यालय से की पढ़ाई
Insta: polly_priyanka प्रियंका पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ-साथ यूपी पीसीएस की तैयारी कर रही थीं। सफल होने के लिए वे लगभग दो साल तक सोशल मीडिया से दूर रही थीं।
यूपी पीसीएस की तैयारी
Insta: polly_priyanka हुस्न और हुनर की मिसाल हैं IPS विशाखा डबराल!
Click Here 457678261031170