LIVE HINDUSTAN
Tech सैमसंग गैलेक्सी A26 के स्पेसिफिकेशन
टेक कंपनी सैमसंग ने इंडियन मार्केट में नया 5G स्मार्टफोन गैलेक्सी A26 को लॉन्च कर दिया है। आइए इसकी खासियतें जानते हैं।
लॉन्च
Photo: Samsung/Website
इस स्मार्टफोन के 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये तो 8जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 27,999 रुपये है।
कीमत
Photo: Samsung/Website
स्मार्टफोन में 1080×2340 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है।
डिस्प्ले
Photo: Samsung/Website खास बात ये है कि फोन की डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस पल्स लेयर दी गई है।
डिस्प्ले की सेफ्टी
Photo: Samsung/Website
गैलेक्सी A26 में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
चार्जिंग
Photo: Samsung/Website ये स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन पीच, मिंट, व्हाइट और ब्लैक में लॉन्च किया गया है।
कलर्स
Photo: Samsung/Website IP67 सर्टिफाइड गैलेक्सी A26 में एक्सीनोस 1380 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
प्रोसेसर
Photo: Samsung/Website गैलेक्सी A26 एंड्राइड 15 पर आधारित वन यूआई 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
Photo: Samsung/Website
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाले सैमसंग के इस फोन में 50MP का प्राइमरी तो सेल्फी के लिए 13MP कैमरा दिया गया है।
कैमरा
Video: Fauxles/Pexels कंपनी फोन में 6 जेनरेशन तक का OS अपग्रेड तो देगी ही साथ ही 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट का भी वादा किया है।
सिक्योरिटी अपडेट
ओप्पो F29 में 6500 mAh बैटरी, जानें बाकी स्पेसिफिकेशन
Click Here