By Mohit
PUBLISHED March 29, 2025

LIVE HINDUSTAN
Tech

इन्फिनिक्स नोट 50x फोन के स्पेसिफिकेशन

भारतीय बाजार में बजट सेगमेंट स्मार्टफोन्स की भरमार है। कंपनियां इस सेगमेंट में फोन को समय-समय पर लॉन्च करती रहती हैं।

लॉन्च

Photo: Infinixmobiles/FB

अब टेक कंपनी इन्फिनिक्स ने 'नोट 50x 5G' स्मार्टफोन को बाजार में लॉन्च कर दिया है। आइए इसकी खासियतें जानते हैं।

'नोट 50x 5G' 

Photo: Infinixmobiles/FB

दो रैम ऑप्शन के साथ लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 11,499 रुपये रखी गई है।

कीमत

Photo: Infinixmobiles/FB

6GB और 8GB के साथ 128 GB के सिंगल स्टोरेज के साथ लॉन्च हुए इस फोन में तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे।

रैम

Photo: Infinixmobiles/FB

इस 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसकी पीक ब्राइटनेस 672 निट्स है।

डिस्प्ले

Photo: Infinixmobiles/FB

कैमरा सेटअप की बात करें तो  50MP मेन कैमरा तो फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

कैमरा

Photo: Infinixmobiles/FB

इन्फिनिक्स नोट 50x 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने 5500mAh की बैटरी दी है। खास बात ये है कि इसमें वायर्ड रिवर्स चार्जिंग फीचर भी है।

बैटरी

Photo: Infinixmobiles/FB

इसकी बैटरी 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को तो 10W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

सपोर्ट

Photo: Infinixmobiles/FB

ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 15 पर रन करने वाला मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 चिप सेट से लैस है।

चिपसेट

Photo: Infinixmobiles/FB

इन्फिनिक्स नोट 50x 5G स्मार्टफोन की बिक्री 3 अप्रैल से फ्लिपकार्ट पर शुरु होगी।

बिक्री

Video: Fauxles/Pexels

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ट्विन की खासियतें

Click Here