LIVE HINDUSTAN
Tech गूगल पिक्सल 9a स्मार्टफोन की खासियतें
टेक कंपनी गूगल ने पिक्सल 9a स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। आइए इसकी खासियतें जानते हैं।
लॉन्च
Photo: Google
सिंगल वेरिएंट में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलेगी।
लॉन्च
Photo: Google
49,999 रुपये कीमत वाले इस फोन में जेमिनी AI, जेमिनी लाइव समेत कई AI फीचर्स मिलेंगे।
कीमत
Photo: Google बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है तो प्राइमरी कैमरा 48MP का है। वहीं सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा है।
कैमरा
Photo: Google
गूगल पिक्सल 9a में कंपनी ने गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन वाली 6.3 इंच की ऑक्टा pOLED डिस्प्ले दी है।
डिस्प्ले
Photo: Google एंड्रॉएड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करने वाले इस फोन में 7.5W वायरलेस चार्जिंग मिलेगी।
वायरलैस
Photo: Google फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है। इस फोन का वजन 199 ग्राम है।
बैटरी और वजन
Photo: Google खास बात ये है कि कंपनी 7 साल तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट, सिक्योरिटी और OS अपग्रेड्स का वादा कर रही है।
सपोर्ट
Photo: Google ये स्मार्टफोन डुअल सिम कार्ड को सपोर्ट करता है, जिसमें से एक एक स्लॉट ई-सिम का है।
डुअल सिम
Photo: Google
गूगल पिक्सल 9a स्मार्टफोन भारत में आइरिस, ओब्सिडियन और पोर्शलिन कलर ऑप्शन में आएगा।
कलर
Video: Fuxles/Pexels देश की पहली हाइब्रिड बाइक यामाहा FZ-S Fi
Click Here