By Mohit
PUBLISHED March 21, 2025

LIVE HINDUSTAN
Tech

गूगल पिक्सल 9a स्मार्टफोन की खासियतें

टेक कंपनी गूगल ने पिक्सल 9a स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। आइए इसकी खासियतें जानते हैं।

लॉन्च

Photo: Google

सिंगल वेरिएंट में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलेगी।

लॉन्च

Photo: Google

49,999 रुपये कीमत वाले इस फोन में जेमिनी AI, जेमिनी लाइव समेत कई AI फीचर्स मिलेंगे।

कीमत

Photo: Google

बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है तो प्राइमरी कैमरा 48MP का है। वहीं सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा है।

कैमरा

Photo: Google

गूगल पिक्सल 9a में कंपनी ने गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन वाली 6.3 इंच की ऑक्टा pOLED डिस्प्ले दी है।

डिस्प्ले

Photo: Google

 एंड्रॉएड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करने वाले इस फोन में 7.5W वायरलेस चार्जिंग मिलेगी।

वायरलैस

Photo: Google

फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है। इस फोन का वजन 199 ग्राम है।

बैटरी और वजन

Photo: Google

 खास बात ये है कि कंपनी 7 साल तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट, सिक्‍योरिटी और OS अपग्रेड्स का वादा कर रही है।

सपोर्ट

Photo: Google

ये स्मार्टफोन डुअल सिम कार्ड को सपोर्ट करता है, जिसमें से एक एक स्‍लॉट ई-सिम का है।

डुअल सिम

Photo: Google

गूगल पिक्सल 9a स्मार्टफोन भारत में आइरिस, ओ‍ब्‍स‍िडियन और पोर्शलिन कलर ऑप्शन में आएगा।

कलर

Video: Fuxles/Pexels

देश की पहली हाइब्रिड बाइक यामाहा FZ-S Fi

Click Here