LIVE HINDUSTAN
Trending इस लड़की को 18वें जन्मदिन पर गिफ्ट में मिला पूरा देश!
Pic Credit: Pexels कुछ लोग अपनी सफलता की इबारत लिखने में लंबा वक्त लगा देते हैं। वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं, जिनकी किस्मत जन्म के साथ ही चमकने लगती है।
सफलता की इबारत
Insta: princessleonor
अगर यह बताया जाए कि किसी 18 साल की लड़की को जन्मदिन के मौके पर तोहफे के रूप में पूरे देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है, तो आश्चर्य जरूर होगा।
आश्चर्य भरा सच
Insta: princessleonor
यह कोई कहानी नहीं, बल्कि हकीकत है कि एक राजकुमारी को महज 18 साल की उम्र में ही अपने देश का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी मिली है।
18 साल में मिली जिम्मेदारी
Insta: princessleonor
हम बात कर रहे हैं स्पेन के राजा फेलिप-VI और रानी लेटिसिया की बड़ी बेटी राजकुमारी लियोनोर की।
स्पेन की राजकुमारी लियोनोर
Insta: princessleonor
राजकुमारी लियोनोर को उनके 18वें जन्मदिन पर स्पेनिश राजशाही से जुड़ा एक बड़ा तोहफा मिला है।
मिला तोहफा
Insta: princessleonor
अब राजकुमारी लियोनोर अन्तरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में स्पेन का प्रतिनिधित्व करती नजर आएंगी। यह जिम्मेदारी उनके जन्मदिन पर आयोजित शपथ समारोह में दी गई।
करेंगी देश का प्रतिनिधित्व
Insta: princessleonor
राजकुमारी दूसरे देशों के साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान और परोपकार के लिए भी प्रयास करेंगी।
सांस्कृतिक आदान-प्रदान
Insta: princessleonor
बता दें कि लियोनोर अभी पूरी तरह से स्पेन की जिम्मेदारी नहीं संभालेंगी, बल्कि मिले अधिकारों पर अमल करने के अलावा पढ़ाई भी जारी रखेंगी।
पढ़ाई भी जारी
Insta: princessleonor
हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि पढ़ाई पूरी होने के बाद अगले कुछ सालों में राजकुमारी लियोनोर पूरी तरह स्पेन की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले लेंगी।
कयास
Insta: princessleonor
पाना चाहते हैं सरकारी नौकरी, तो फॉलो करे ये 5 टिप्स
Click Here