LIVE HINDUSTAN
Fashion देसी गर्ल: मजेंटा पिंक लहंगे में सोनल चौहान!
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनल चौहान ने हाल ही में मैजेंटा पिंक लहंगे में अपना रॉयल अवतार प्रस्तुत किया।
सोनल चौहान
Instagram: sonalchauhan उनका लहंगा भारी कढ़ाई और जरी के काम से सजा हुआ था जो उन्हें एक शाही लुक दे रहा था।
खूबसूरत
Instagram: sonalchauhan लहंगे के साथ मैचिंग ब्लाउज और दुपट्टा उनके पहनावे को और भी आकर्षक बना रहे थे।
आकर्षक
Instagram: sonalchauhan सोनल ने अपने लुक को भारतीय गहनों से सजाया, उनकी एंटीक ज्वेलरी वाकई लुक में चार चांद लगा रही है।
ज्वेलरी
Instagram: sonalchauhan उनका मेकअप न्यूड टोन्स में था जो उनके लहंगे के रंग को और भी निखार रहा था।
पिक्चर परफेक्ट
Instagram: sonalchauhan सोनल ने अपने बालों को खुला रखा था जिससे उनका सम्पूर्ण रूप और भी ग्रेसफुल लग रहा था।
खुले बाल
Instagram: sonalchauhan सूट पहना हो या साड़ी या फिर लहंगा, अपने एथनिक फैशन से सोनल हर बार दिल जीत लेती हैं।
देसी गर्ल
Instagram: sonalchauhan यह कहना गलत नहीं होगा कि सोनल के एथनिक लुक्स फेस्टिव सीजन से लेकर वेडिंग्स तक के लिए परफेक्ट होते हैं।
फैशन क्वीन
Instagram: sonalchauhan माधुरी दीक्षित का रॉयल सूट कलेक्शन
Click Here