LIVE HINDUSTAN
Fashion सोनाक्षी सिन्हा का रॉयल सूट कलेक्शन
बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा अपने बिंदास अंदाज के अलावा क्लासी स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं।
सोनाक्षी सिन्हा
Instagram: aslisona वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल, सोनाक्षी हर लुक में अपने स्टाइल का तड़का लगा लेती हैं। वहीं, उनकी एथनिक वॉर्डरोब में एक से एक सूट सेट्स हैं।
स्टाइल
Instagram: aslisona सोनाक्षी के सूट लुक्स त्योहारों से लेकर वेडिंग फंक्शंस तक के लिए परफेक्ट नजर आते हैं, आज जरूर ट्राई कर सकती हैं।
सूट लुक्स
Instagram: aslisona लड्डू पीले रंग के सूट पर गोल्डन वर्क किया गया है और सोनाक्षी ने बखूबी स्टाइल भी किया है।
लड्डू पीला
Instagram: aslisona सोनाक्षी इस शरारा सूट में बला की खूबसूरत लग रही हैं। सूट डिजाइन से लेकर स्टाइलिंग तक, सबकुछ परफेक्ट है।
शरारा सूट
Instagram: aslisona सर्दियों में वेलवेट सूट्स काफी ज्यादा डिमांड में रहते हैं। टील ब्लू कलर के सूट में सोनाक्षी परफेक्ट विंटर वेडिंग फैशन गोल्स दे रही हैं।
वेलवेट
Instagram: aslisona सुर्ख लाल रंग के अनारकली सूट पर मिरर वर्क किया गया है जो हद से ज्यादा सुंदर लग रहा है।
मिरर वर्क
Instagram: aslisona रॉयल ब्लू और गोल्डन कलर का ये सूट सेट लाजवाब है और सोनाक्षी ने लुक को एकदम मिनिमल भी रखा है।
रॉयल ब्लू
Instagram: aslisona फ्रंट स्लिट वाले इस आउटफिट पर बहुत सुंदर और महीन काम किया गया है, सोनाक्षी किसी रानी से कम नहीं लग रही हैं।
रानियों-सा लुक
Instagram: aslisona धनश्री वर्मा के स्टनिंग साड़ी लुक्स
Click Here