By Shubhangi Gupta
PUBLISHED November 18, 2023

LIVE HINDUSTAN
Beauty

ऑयली स्किन पर निकल आते हैं पिंपल्स, ऐसे रखें साफ

पिंपल्स एक कॉमन और मेजर स्किन प्रॉब्लम है जिसका सामना लगभग हर किसी को करना पड़ता है।

पिंपल्स

वहीं, ऑयली स्किन टाइप वाले इस समस्या से सबसे ज्यादा परेशान रहते हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं।

ऑयली स्किन

धूल-मिट्टी, प्रदूषण, हार्मोन का बैलेंस खराब होना और बैक्टीरियल अटैक्स इनमें कॉमन हैं।

कारण

ऑयली स्किन में ऑयल ग्लैंड्स ज्यादा मात्रा में ऑयल यानी सीबम स्किन पर छोड़ते हैं और सीबम एक चिपचिपा पदार्थ होता है।

स्किन प्रॉब्लम

ज्यादा मात्रा में सीबम निकलना सही नहीं है क्योंकि सीबम की दुर्गंध से बैक्टीरिया अट्रैक्ट होते हैं और स्किन पर अटैक करते हैं जिससे पिंपल्स निकल आते हैं।

स्किन केयर

ऐसे में आपकी स्किन को देखभाल की और भी ज्यादा जरूरत होती है। सबसे पहले यही ध्यान रखना जरूरी है कि पिंपल्स हो रहे हैं तो उन्हें बार-बार ना छुएं।

टच ना करें

Video: Pexels

ऑयली स्किन को भी मॉइश्चराइज करने की जरूरत होती है लेकिन आप ऑयल बेस की जगह वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।

मॉइश्चराइजर

त्वचा की साफ-सफाई सबसे ज्यादा जरूरी है। आप 3-4 बार पानी से चेहरा धोएं और बाद में वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइजर लगाएं।

क्लींजिंग

नींबू के रस में शहद मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं और बाद में पानी से साफ कर लें। ऑयली स्किन के लिए ये दोनों चीजें असरदार हैं।

नींबू और शहद

ऑयली स्किन और पिंपल्स से राहत पाने के कई घरेलू तरीके हैं लेकिन सेंसेटिव स्किन है तो एक्सपर्ट से पहले सलाह जरूर ले लें।

नोट

सर्दी में चेहरे के लिए लाजवाब है शकरकंद, ऐसे करें इस्तेमाल

Click Here
457678261031170