By Shubhangi Gupta
PUBLISHED March 27, 2025

LIVE HINDUSTAN
Beauty

स्किन केयर: त्वचा के लिए हानिकारक हो सकते हैं ये फल

त्वचा की देखभाल में फलों का महत्वपूर्ण स्थान है पर कुछ फल नुकसानदेह भी हो सकते हैं।

त्वचा की देखभाल

नींबू और अन्य साइट्रस फलों का रस सीधे त्वचा पर लगाने से जलन हो सकती है।

1

कच्चे पपीते में लेटेक्स होता है जो एलर्जी और इरिटेशन का कारण बन सकता है।

2

आम में उरुषियोल होता है जो त्वचा में दाने और खुजली पैदा कर सकता है।

3

अनानास का अधिक प्रयोग त्वचा को संवेदनशील बना सकता है, धूप में जलन हो सकती है।

4

टमाटर में नेचुरल एसिड होते हैं जो संवेदनशील त्वचा पर इरिटेशन कर सकते हैं।

5

अंगूर की कुछ किस्में त्वचा पर एलर्जिक प्रतिक्रिया उत्पन्न कर सकती हैं।

6

फलों का चयन करते समय त्वचा की प्रकृति और संवेदनशीलता का ध्यान रखें।

नोट

साड़ी पर सिंदूर लगाने के मॉडर्न स्टाइल

Click Here