LIVE HINDUSTAN
Lifestyle घर पर चाकू को धारदार बनाने के आसान तरीके
चाकू की धार कम होने पर काटने में कठिनाई होती है। तेज चाकू से समय और मेहनत बचती है।
चाकू की धार
सैंडपेपर का इस्तेमाल: चाकू को सैंडपेपर पर दोनों तरफ से रगड़ें ताकि धार तेज हो जाए।
1
चाकू शार्पनर का प्रयोग: बाजार में उपलब्ध चाकू शार्पनर से चाकू की धार को तेज करें।
2
चीनी मिट्टी के बर्तन का इस्तेमाल: चाकू को बर्तन के नीचे के खुरदरे हिस्से पर रगड़ें।
3
नाखून की फाइल से शार्पनिंग: नाखून की फाइल का इस्तेमाल करके चाकू की धार को तेज करें।
4
चमड़े का इस्तेमाल: चमड़े पर चाकू को रगड़कर उसकी धार को बारीक बनाएं।
5
चाकू की देखभाल: धार को बनाए रखने के लिए चाकू को साफ और सूखा रखें।
अन्य टिप
चाकू तेज करते समय हमेशा सावधानी बरतें और हाथों की सुरक्षा करें।
सावधानी
रिश्तों में टकराव से कैसे डील करें?
Click Here