By Deepali Srivastava
PUBLISHED March 31, 2025

LIVE HINDUSTAN
Fashion

ऑफिस के लिए चुनें ये सूट्स, पलटकर देखेंगे लोग

कई मौकों पर लड़कियां ऑफिस सूट पहनकर जाती हैं। कुछ लोग हमेशा ही सूट्स पहनना पसंद करती हैं। 

ऑफिस के लिए सूट्स

Instagram: hinakhan

अगर आप ऑफिस डेली वियर के लिए सिंपल सूट लुक्स की तलाश कर रही हैं, तो कुछ डिजाइन हम आपको दिखाने जा रहे हैं।

सिंपल लुक्स

Instagram: hinakhan

पलक ने मरून कलर में चिकनकारी सूट कैरी किया है। इसमें प्लाजो के साथ लॉन्ग स्टाइल में सूट है। ये अच्छा लुक देगा।

चिकनकारी मरून

Instagram: palaktiwari

ऑफिस के लिए आप कॉटन सूट भी बनवा सकती हैं। इस तरह का सूट स्टाइल ऑफिस के लिए परफेक्ट रहेगा।

कॉटन सूट

स्लीवलेस स्टाइल में सिंपल-एलिगेंट लुक में अनारकली सूट पहन सकती हैं। इस तरह का सूट आप सिलवा सकती  हैं।

स्लीवलेस अनारकली सूट

Instagram: priyankachorafans

हिना ने ऑरेंज कलर का कॉटन कपड़े में फ्रॉक सूट पहना हुआ है। इस तरह का सूट आपको अच्छा लुक देगा।

कॉटन फ्रॉक सूट

Instagram: hinakhan

शॉर्ट स्टाइल में कुर्ता और पैंट स्टाइल सूट भी इन दिनों ट्रेंड में है। आप इस तरह का सूट अपने पसंद के रंग में सिलवा लें।

शॉर्ट कुर्ता-पैंट सूट

जॉर्जट कपड़े में श्वेता ने पर्पल कलर का फ्रॉक सूट पहना हुआ है। इस तरह के सूट भी आप ऑफिस के लिए चुन सकती हैं।

फ्रॉक सूट

Instagram: shwetatiwari

सिंपल लुक में लॉन्ग सूट भी आते हैं। आलिया ने येलो कलर का लॉन्ग सूट कैरी किया है और इस पर व्हाइट दुपट्टा साइड से लिया है।

लॉन्ग सूट

Instagram: aliabhatt

अदिति ने फ्रंट कट स्टाइल में सूट और प्लाजो कैरी किया है। इस तरह का सूट स्टाइल आपको अलग और खूबसूरत लुक देगा।

फ्रंट कट सूट

Instagram: aditiraohydari

बिटिया को दें 5 ग्राम सोने की अंगूठी, 8 डिजाइंस

Click Here