By Deepali Srivastava
PUBLISHED March 24, 2025

LIVE HINDUSTAN
Fashion

Navratri में पहनें सिल्क साड़ी, दिखेंगी जबरदस्त

नवरात्रि 30 मार्च से शुरू हो रही है। इसमें लोग पूरे 9 दिन का व्रत करते हैं और घर में पूजा-हवन कराते हैं।

नवरात्रि पूजा

ज्यादातर महिलाएं पूजा में साड़ी कैरी करना पसंद करती हैं। इसमें एथनिक और सुंदर लुक मिलता है। अगर साड़ी सिल्क हो तो क्या कहने।

साड़ी लुक

अगर आप पूजा में सिल्क साड़ी पहनना चाह रही है, तो हम आपको कुछ डिजाइन और लुक्स दिखाते हैं। आप फैशन टिप्स ले सकती हैं।

सिल्क साड़ी का ट्रेंड

नीता अंबानी ने कांजीवरम सिल्क साड़ी कैरी की है, जो मस्टर्ड येलो कलर में है। ये सुंदर और ग्रेसफुल लुक दे रही है।

मस्टर्ड येलो साड़ी

Instagram: nitaambanipage

कल्कि ने पर्पल कलर की सिल्क साड़ी कैरी की है। उन्होंने हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ इसे पहना है।

पर्पल सिल्क साड़ी

Instgram: kalki

अदिति ने हरे रंग की टिशू सिल्क साड़ी पहनी हुई है, इस पर उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। 

ग्रीन सिल्क साड़ी

Instgram: aditiraohydari

लाल रंग की साड़ी कैरी करना चाहती हैं तो रुपाली की तरह लाइनिंग स्टाइल में सिलक् साड़ी कैरी करें।

सिल्क लाइनिंग साड़ी

instagram: rupaliganguly

जान्हवी कपूर ने ब्लू कलर की बनारसी स्टाइल में सिल्क साड़ी कैरी की है। इस साड़ी पर उन्होंने स्ट्रैप स्टाइल ब्लाउज कैरी किया है।

बनारसी साड़ी

instagram: janhavikapoor

नयनतारा ने बूटी डिजाइन वाली लाल रंग की सिल्क साड़ी स्टाइल की है। उन्होंने लॉन्ग सेट के साथ लुक कंप्लीट किया है।

बूटी डिजाइन सिल्क साड़ी

Instahram: nayantarafans

कांजीवरम स्टाइल में बॉर्डर वाली सिल्क साड़ी कंगना पर जच रही है। ऑरेंज-ब्लू का कॉम्बिनेशन अच्छा लग रहा है।

सिल्क बॉर्डर साड़ी

instagram: kanganaranaut

ईद पर पहनें अदिति जैसे अनारकली सूट्स

Click Here