सर्द मौसम आते ही हम अक्सर चेहरा धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं। गर्म पानी से चेहरा धोना क्या सही है? आइए जानें...
गर्म पानी से फेसवॉश
अगर आप रोजाना गर्म पानी से ही चेहरा धोते हैं तो आप ऐसा करके अपनी स्किन को डैमेज कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं गर्म पानी से फेसवॉश करने के क्या साइड इफेक्ट्स हैं...
रोज गर्म पानी
गर्म पानी त्वचा के नेचुरल ऑयल को खत्म कर देता है जिससे त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। इससे एक्जिमा और सोरायसिस जैसी त्वचा संबंधी दिक्कते हो सकती हैं।
एक्जिमा
गर्म पानी से चेहरा धोने से सेंसेटिव स्किन वाले लोगों में इंफेक्शन की समस्या भी हो सकती है। इससे रेडनेस और खुजली जैसी दिक्कते होना शुरू हो जाती हैं।
इंफेक्शन
ज्यादा गर्म पानी से चेहरा धोने से स्किन के सेल्स डैमेज हो जाते हैं और त्वचा पर धब्बे भी पड़ने लगते हैं।
ज्यादा गर्म पानी
गर्म पानी से फेस वॉश करने से झुर्रियां, फाइन लाइंस, एजिंग संबंधि समस्याएं भी बढ़ने लगती हैं।
झुर्रियां
गर्म पानी से चेहरा धोने पर ब्लड सर्कुलेशन ज्यादा बढ़ जाता है इससे मुंहासे और सूजन जैसी स्किन प्रॉबल्म हो सकती हैं।
मुंहासे
गर्म पानी के लगातार इस्तेमाल से चेहरे पर UV किरणों का प्रभाव ज्यादा पड़ता है। इससे स्किन पर पिगमेंटेशन और झाइयों की समस्या बढ़ सकती है।