By Mohit
PUBLISHED April 8, 2025

LIVE HINDUSTAN
Cricket

गिल, हार्दिक, पंत और अक्षर की उम्र

चेन्नई सुपर किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी आईपीएल के 18वें सीजन में खेलने वाले सबसे उम्रदराज प्लेयर हैं।

सबसे उम्रदराज धोनी

Source: Insta

धोनी की उम्र 43 साल है। धोनी आईपीएल से रिटायरमेंट कब लेंगे ये तो वक्त ही बताएगा मगर अभी भी वे मैदान पर पहले वाले अंदाज में ही नजर आते हैं।

वक्त ही बताएगा

Source: Insta

धोनी ने 19 अप्रैल 2008 को पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल डेब्यू किया था।

धोनी का आईपीएल डेब्यू

Source: Insta

धोनी के आईपीएल डेब्यू के वक्त हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल की उम्र कितनी थी आइए इसबारे में जानते हैं।

आइए जानते हैं

Source: Insta

सबसे पहले बात करते हैं मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की तो धोनी के आईपीएल डेब्यू के वक्त उनकी उम्र 14 साल 5 महीने थी।

हार्दिक की उम्र थी इतनी

Source: Insta

हार्दिक पांड्या की उम्र 31 साल है। डेट ऑफ बर्थ 11 अक्टूबर 1993 है।

31 साल के हैं हार्दिक

Source: Insta

बात करें लखनऊ सुपर जायंट्स के ऋषभ पंत की तो उनकी उम्र 10 साल 6 महीना थी। आपको बता दें कि पंत की डेट ऑफ बर्थ 4 अक्टूबर 1997 है और वे 27 साल के हैं। 

पंत इतने साल के थे

Source: Insta

बात करें गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल की तो धोनी के डेब्यू के वक्त उनकी उम्र 9 साल 1 महीना थी। अब गिल की उम्र 25 साल है।

गिल 9 साल के थे

Source: Insta

बात करें दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल की तो धोनी के डेब्यू के वक्त वे 14 साल 8 महीने के थे। 

अक्षर 14 साल के थे

Source: Insta

अक्षर की डेट ऑफ बर्थ 20 जनवरी 1994 है और वे 31 साल के हैं।

31 के हैं अक्षर

Source: Insta

एमएस धोनी के माता-पिता से मिलिए

Click Here