LIVE HINDUSTAN
Fashion श्रिया जैसे ब्लाउज सिलवाएं, साड़ी में लग जाएंगे चार चांद
एक्ट्रेस श्रिया सरन ने साउथ से लेकर हिंदी फिल्मों तक अपनी दमदार परफॉर्मेंस से अलग छाप छोड़ी है। उनके काम को लोग पसंद करते हैं।
श्रिया सरन
Instagram: shriyasaran श्रिया साड़ी पहनने की शौकीन है। साड़ियों के साथ उनके ब्लाउज डिजाइन भी यूनिक और स्टाइलिश होते हैं।
साड़ी लवर
Instagram: shriyasaran श्रिया की तरह आप भी ब्लाउज डिजाइन सिलवा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज लुक्स से साड़ी में चार चांद लग जाएंगे।
ब्लाउज डिजाइन
Instagram: shriyasaran श्रिया ने नेट साड़ी पर डीप नेक वाला नेट ब्लाउज कैरी किया है। इस तरह के ब्लाउज फैंसी साड़ियों पर जचेंगे।
डीप नेक नेट ब्लाउज
Instagram: shriyasaran नी लेंथ स्लीव्स और वी नेक स्टाइल में ब्लाउज सुंदर लग रहा है। श्रिया ने एम्ब्रॉयड्री ब्लाउज कैरी किया है।
वी नेक ब्लाउज
Instagram: shriyasaran हल्की और स्टाइलिश साड़ी पर हैवी स्टाइल में ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। इस तरह का फुल स्लीव्स ब्लाउज सिलवाएं।
हैवी फुल स्लीव्स ब्लाउज
Instagram: shriyasaran श्रिया ने ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज कैरी किया है। इस तरह का ब्लाउज साड़ी पर बोल्ड लुक देगा।
ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज
Instagram: shriyasaran श्रिया ने ब्लू कलर की साड़ी पर प्लंजिंग स्टाइल में ब्लाउज पहना हुआ है। इस तरह का स्टाइलिश लुक आप भी क्रिएट करें।
प्लंजिंग ब्लाउज
Instagram: shriyasaran श्रिया ने स्ट्रैप स्टाइल में ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी किया है। इस तरह का ब्लाउज लुक साड़ी पर अच्छा लगेगा।
ऑफ शोल्डर ब्लाउज
Instagram: shriyasaran श्रिया ने ब्रॉड स्टाइल वाला ब्लाउज कैरी किया है। स्टाइलिश साड़ी लुक पर इस तरह का ब्लाउज लुक कैरी करें।
ब्रॉड नेक ब्लाउज
Instagram: shriyasaran लंबी लड़कियां शोभिता की तरह स्टाइल करें साड़ी
Click Here